Published : Nov 15, 2021, 07:25 PM ISTUpdated : Nov 15, 2021, 07:33 PM IST
मुंबई। टीवी की पार्वती यानी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) सोमवार को पति कुणाल वर्मा (Kunal Verma) के साथ दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। दोनों पूरे रीति-रिवाज के साथ गोवा में 7 फेरे लेंगे। इससे पहले कपल की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटो कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी ने शेयर की हैं। रविवार को मेहंदी की रस्म के बाद सोमवार सुबह हल्दी की रस्म हुई। बता दें कि पूजा और कुणाल का सालभर का बेटा कृशिव भी इस शादी का गवाह बनेगा।
हल्दी रस्म के दौरान पूजा बनर्जी पीले रंग की साड़ी में नजर आईं। इस दौरान उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई थी। वहीं उनके पति कुणाल वर्मा को भी घर के लोगों ने हल्दी लगाकर ये रस्म पूरी की।
27
पूजा बनर्जी की खास दोस्त मोनालिसा भी अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ मेहंदी की रस्म में शामिल हुईं। इस दौरान मोनालिसा ने पूजा और उनके पति कुणाल के साथ जमकर फोटो खिंचवाई।
37
बता दें कि 11 नवंबर 2021 को पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर 'सेव द डेट' नाम से अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया था। इस नोट के साथ पूजा बनर्जी ने लिखा था- ...और आखिरकार वो दिन आ ही गया।
47
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने फरवरी 2020 में कोर्ट मैरिज की थी, पूजा ने हमेशा पारंपरिक शादी करने का सपना देखा था, लेकिन कोरोना के चलते उनका ये ख्वाब अधूरा रह गया था, जिसे वो अब पूरा करने जा रही हैं।
57
बता दें कि पूजा ने जब कुणाल से शादी की थी तो उस वक्त वो प्रेग्नेंट हो चुकी थीं। शादी के 8 महीने बाद उन्होंने बेटे कृशिव को जन्म दिया। कृशिव का जन्म 9 अक्टूबर को हुआ था। कृशिव अपने पापा की शादी में साथ होंगे और घोड़ी पर भी चढ़ेंगे।
67
पूजा ने 2008 में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल शुरू हुए एक और सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली। बता दें कि पहले से ही शादीशुदा रहीं पूजा बनर्जी को इसी सीरियल के सेट पर को-स्टार कुणाल से प्यार हो गया था।
77
पूजा बनर्जी ने एकता कपूर के शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से टीवी डेब्यू किया था। वे 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा भी रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।