पूजा बनर्जी ने एकता कपूर के शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से टीवी डेब्यू किया था। वे 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा भी रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।