शर्लिन ने बताया- मैंने आर्म्सप्राइम के साथ एग्रीमेंट साइन किया था और फिर वीडियो पर काम शुरू कर दिया था। मैंने शुरुआत तो ग्लैमरस वीडियो से की फिर बोल्ड वीडियो करने लगी। आगे चलकर यहीं वीडियो सेमी न्यूड हो गए और आखिर में मैंने पूरी तरह न्यूड वीडियो बनाए। मुझे हमेशा कहा जाता था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, सब यह करते हैं और मैं भी वही कर रही हूं।