कपिल के शो में राजकुमार ने बताया था कि जब वो पत्रलेखा से पहली बार मिले तो वो उन्हें गलत समझ बैठी थी। दरअसल, फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में राजकुमार ने जो रोल किया था, पत्रलेखा उन्हें उसी तरह मान बैठीं थीं। उसे लगा कि ये वैसा ही नीच आदमी है, इसलिए वो मुझसे बात ही नहीं कर रही थी। हालांकि, जब किसी तरह हमारी बात शुरू हुई, तब जाकर कन्फ्यूजन दूर हुआ।