राखी ने पति गुलज़ार को पकड़ा था दूसरी एक्ट्रेस के साथ, फिर गीतकार ने की थी बेदम पिटाई

Published : Aug 17, 2022, 10:02 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakhi was born with the declaration of India's independence day : राखी गुलज़ार का आज यानि 15 अगस्त को जन्मदिन है।  खूबसूरत और टेलेंटिड एक्ट्रेस 74 वर्ष की हो गई हैं। राखी का जन्म ठीक उसी दिन हुआ था, जिस दिन भारत देश आज़ाद हुआ था। आज राखी भी 75 वें वर्ष में प्रवेश कर गई हैं।  राखी ने हिन्दी फिल्मों और साथ ही कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। चार दशकों तक एक्टिंग के सफर में, उन्होंने कई अन्य पुरस्कारों के अलावा तीन फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। 

PREV
17
राखी ने पति गुलज़ार को पकड़ा था दूसरी एक्ट्रेस के साथ, फिर गीतकार ने की थी बेदम पिटाई

राखी को फिल्मफेयर के लिए राखी को 16 बार (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 8 बार और सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए 8 बार) नामांकित किया गया। 

27

राखी का जन्म भारत की आजादी के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद 15 अगस्त 1947 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में एक बंगाली फैमिली में हुआ था। 

37

राखी की शादी बहुत छोटी सी उम्र में बंगाली फ़िल्मों के डायरेक्टर अजय बिश्वास से गई थी, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। राखी और अजय की राहें जल्द ही अलग हो गई थी। 

47

राखी ने इसके बाद फेमस फ़िल्म डायरेक्टर, कवि एवं गीतकार गुलज़ार से  15 मई 1973 को शादी की। येशादी भी बहुत लंबी नहीं चल सकी, बेटी मेघना के जन्म के एक साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। 
 

57

 गुलजार शादी के बाद राखी के फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे, वहीं एक बड़ी घटना के बाद राखी ने गुलज़ार को बिना बताए यश चोपड़ा की कभी-कभी फिल्म साइन कर ली थी, इसके बाद  गुलज़ार और राखी अलग रहने का फैसला कर लिया था। 

67

दोनों के अलग होने की सबसे बड़ी वजह
 गुलजार अपनी फिल्म ‘आंधी’ (1975) की शूटिंग कश्मीर में कर रहे थे। इसमें एक्टर संजीव कुमार और सुचित्रा सेन के बीच कुछ विवाद हो गया था, गुलज़ार सुचित्रा को लेकर होटल के कमरे में पहुंचे, इस बीच राखी भी वहां पहुंच गई थी। 

77

राखी ने गुलज़ार को सुचित्रा के कमरे में देखकर आपा खो दिया, दोनों के बीच विवाद हुआ, ऐसा कहा जाता है कि इसके बाद गुलज़ार ने राखी को होटल के कमरे में पीटा था। यहीं से दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया था। 

Read more Photos on

Recommended Stories