एक ने ट्विटर पर गुस्सा निकालते हुए लिखा- बॉलीवुड के भाईजान, बादशाह, परफेक्शनिस्ट आदि का खेल खत्म हो गया है। उन्होंने जरूरत से ज्यादा पैसा कमाया है, उनका स्टारडम दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा था- कृपया @yrf फैन्स की रिक्वेट है कि शाहरुख को # टाइगर 3 से हटा दें, अगर चाहते है कि फिल्म बर्बाद न हो।