10 साल छोटी सुप्रिया से की शादी
सालों पहले जब सचिन ने सुप्रिया से शादी का फैसला लिया था, तो कई तरह की बातें हुई। तब सचिन 27 साल के थे और सुप्रिया 16 साल की। लोगों ने कहा ये शादी नहीं चल पाएगी, लेकिन आज दोनों की शादी को 37 साल हो चुके हैं। एक बेटी भी है श्रेया पिलगांवकर, जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। वे वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' में स्वीटी के रोल में भी नजर आ चुकी हैं।