Rakul Preet Singh ने किसी तरह दौड़ भागकर पकड़ी अपनी ही कार, स्लीवलैस टी शर्ट, शॉर्टस में निकली थीं घर से

Published : Aug 03, 2022, 08:54 PM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 09:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakul Preet Singh showed off her stunning look : एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बीते कुछ दिनों से हॉटनेस की हदें पार कर रही हैं।   वे बोल्ड लुक्स की वजह से मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं। रकुल प्रीत सिंह को बॉलीवुड में कई मूवी का ऑफर मिल रहा है। एक्ट्रेस अपनी अदाओं से सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई हैं। वहीं उनका आउटफिट भी नेटिजन्स में चर्चाओं में बना हुआ है। रकुल जहां भी नज़र आती है, पैपराज़ी उनके पीछे कैमरे लेकर दौड़ पड़ते हैं। देखें एक्ट्रेस का बेहद स्टनिंग अंदाज़...

PREV
16
Rakul Preet Singh ने किसी तरह दौड़ भागकर पकड़ी अपनी ही कार, स्लीवलैस टी शर्ट, शॉर्टस में निकली थीं घर से

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) को आज यानि 3 अगस्त को  अपने बंगले से निकलते समय स्पॉट किया गया  हैं।  इस दौरान एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लुक में दिखाई दी । 

26

खूबसूरत एक्ट्रेस को इन दिनों कई फिल्मों के कई ऑफर मिले हैं। स्थिति ये है कि वे बहुत विज़ी हो गई हैं, यही वजह है कि लेट लतीफी से बचने के लिए दौड़भाग करके अपना समय बचाने की कोशिश करती रहती हैं। 
 

36

रकुल के नए पिक्स ने फैंस को हैरान कर दिया है। लेटेस्ट लुक में उन्हें ब्लैक कलर स्लीवलैस टी शर्ट और ब्लैक प्रिंटेड शॉर्टस में देखा गया है। 

46

बता दें कि रकुल जब वह कॉलेज में थी तब उन्होंने  मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया और अपनी पहली फिल्म "गिल्ली" से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी।  
 

56

रकुल प्रीत सिंह के बारे में ये बहुत फेमस कहानी है, कॉलेज ट्रिप के दौरान चोरी से  तस्वीरें ले रहे एक युवक की उन्होंने धुनाई कर दी थी। हालांकि वे अब पैपराजी को बड़े ही कूल अंदाज़ में अपने पोज़ देती हैं।   

66

रकुल प्रीत सिंह बेहद स्टाइलिश हैं,  2011 की फेमिना मिस इंडिया में, उन्होंने मिस फ्रेश फेस, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस टैलेंटेड और मिस ब्यूटीफुल आइज जैसे 4 खिताब जीते थे।
 

Read more Photos on

Recommended Stories