शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान ने सेक्सी लुक दिखाते हुए कहा- Get ready with me, तस्वीरों में देखें जुदा अंदाज़

Published : Aug 03, 2022, 04:56 PM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 05:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Suhana Khan says 'get ready with me' as she shares a Lovely Pic :  सुहाना खान बॉलीवुड की नवोदित एक्ट्रेस में सबसे पॉप्युलर स्टार किड्स में शुमार की जाती हैं।  शाहरुख खान और गौरी खान (Shah Rukh Khan and Gauri Khan)की बेटी इन दिनों सुर्खियों में हैं, ये स्टार किड जोया अख्तर की बहुचर्चित फिल्म द आर्चीज के साथ जल्द ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुहाना अक्सर अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने कई डिफरेंट अंदाज़ दिखाती रहती हैं। देखें आर्चींज फिल्म की कास्ट के साथ उनके कुछ स्टनिंग लुक...   

PREV
16
शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान ने सेक्सी लुक दिखाते हुए कहा- Get ready with me, तस्वीरों में देखें जुदा अंदाज़

स्टार किड ने फोटो को कैप्शन दिया: "गेट रेडी विथ मी!" सुहाना खान की सबसे अच्छी दोस्त और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इस पर कॉमेन्ट किया "बांबी।" उनकी को आर्टिस्ट- ख़ुशी कपूर ने लिखा: "CUTE।" वही  शनाया कपूर ( Shanaya Kapoor) ने लिखा : "suuuuu." । 

26

शोबिज का हिस्सा नहीं होने के बावजूद सुहाना हमेशा सुर्खियों का हिस्सा रही हैं। सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शानदार तस्वीर शेयर की है, इसके पहले भी उन्होंने कुछ पिक्स शेयर की थी, जिस पर से  फैंस अपनी  नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं।
 

 

 

36

जैसे ही उसने तस्वीर पोस्ट की, उसके फॉलोअर्स और सपोटर्स ने अपने कॉमेन्ट में उनकी जमकर तारीफ की है।  इतना ही नहीं उसके दोस्त उनकी खूबसूरती और हॉटनेस के कायल हो गए हैं।

46

द आर्चीज फिल्म से बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी (Boney Kapoor and late Sridevi) की बेटी खुशी कपूर ( Khushi Kapoor) और अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) के पोते अगस्त्य नंदा ( Agastya Nanda) भी डेब्यू करेंगे। इसमें मिहिर आहूजा, डॉट, युवराज मेंडा और वेदांग रैना ( Mihir Ahuja, Dot, Yuvraj Menda, and Vedang Raina) भी हैं।

56

इस बीच, द आर्चीज की बात करें तो यह पॉप्युलर कॉमिक आर्चीज का Indian adaptation है। अगस्त्य आर्ची का किरदार निभाएंगे, बता दें कि अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं। इस मूवी में खुशी कपूर और सुहाना खान वेरोनिका और बेट्टी का किरदार निभाएंगी। 

66

आर्चीज 2023 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी । इसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया है। इसे कागती, अख्तर और आयशा डिवित्रे ने लिखा है।

ये भी पढ़ें

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT

Read more Photos on

Recommended Stories