बॉलीवुड में इन 5 एक्ट्रेसेस लॉन्च कर चुके हैं रामू, एक ने तो 46 साल बड़े एक्टर के साथ किया था रोमांस

Published : Jul 15, 2022, 09:46 AM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 10:14 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'रंगीला', 'सत्या', 'शूल' और 'कंपनी' जैसी क्लासिक फिल्में देने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री को उर्मिला मातोंडकर, शेफाली शाह और अंतरा माली जैसी बेमिसाल एक्ट्रेसेस भी दी हैं। इंडस्ट्री को नए टैलेंट से रूबरू करवाने के लिए मशहूर रामू की अगली फिल्म 'लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन' हैं। 15 जुलाई को भारत और चीन के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में भी वे मार्शल आर्टिस्ट पूजा भालेकर को इंट्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिनको रामू ने इंडस्ट्री में लॉन्च किया।

PREV
15
बॉलीवुड में इन 5 एक्ट्रेसेस लॉन्च कर चुके हैं रामू, एक ने तो 46 साल बड़े एक्टर के साथ किया था रोमांस

उर्मिला मातोंडकर
यूं तो उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पहले डेब्यू कर लिया था। 1991 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर 'नरसिम्हा' में उन्होंने लीड रोल भी निभाया था। पर उनके करियर को असली उड़ान राम गोपाल वर्मा ने फिल्म 1995 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रंगीला' से दी। इस फिल्म के जरिए ही उर्मिला ने खुद को रोमांटिक-ड्रामा फिल्मों की लीड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर 'दौड़', 'सत्या', 'जंगल', 'कंपनी' और 'भूत' जैसी कई हिट फिल्में दीं।

25

शेफाली शाह 
एक्ट्रेस शेफाली शाह भी राम गोपाल वर्मा की ही खोज थीं।  फिल्म 'रंगीला' में ही छोटा सा रोल निभाकर उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद वे रामू की 'सत्या' में नजर आईं।  फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल प्ले किया। इसके बाद 'मोहब्बतें', 'दिल धड़कने दो' और 'अजीब दास्तान' जैसी फिल्मों में नजर आईं शेफाली आज इंडस्ट्री की फाइनेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। हाल ही में दो सफल वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' और 'ह्यूमन' में भी नजर आई हैं।

35

अंतरा माली
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर जगदीश माली की बेटी अंतरा माली को रामू ने सबसे पहले 1999 में अपनी तमिल फिल्म 'प्रेम कथा' में ब्रेक दिया था। इसके बाद रामू ने अंतरा को बॉलीवुड में 'मस्त', 'कंपनी', 'रोड', 'डरना जरूरी है', 'गायब', 'नाच' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी कई फिल्मों में मौका दिया पर वे उतनी हिट नहीं हो पाईं। बाद में जब अंतरा निर्देशन के क्षेत्र में उतरीं तब भी उनकी फिल्म 'मिस्टर या मिस' को रामगोपाल वर्मा ने ही प्रोड्यूस किया। पर यह फिल्म भी नहीं चली। रामू के कैंप से निकलने के बाद अंतरा को कहीं और काम नहीं मिला। काफी कोशिशों के बाद 2009 में उन्होंने जीक्यू मैगजीन के एडिटर चे कुरियन से शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह दिया।

45

निशा कोठारी
निशा कोठारी को भी साउथ से बॉलीवुड में लेकर आने का श्रेय राम गोपाल वर्मा को ही जाता है। निशा ने रामू की फिल्म 'सरकार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद दोनों ने साथ में 'जेम्स', 'डरना जरूरी है', 'रामगोपाल वर्मा की आग', 'गो' और 'डार्लिंग' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। रामू कैंप के अलावा भी उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन उनका करियर कभी रफ्तार पकड़ ही नहीं पाया। 2016 में उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन भास्कर प्रधान से शादी करके इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

55

जिया खान
अमिताभ बच्चन के साथ डेब्यू करना हर एक्ट्रेस का सपना होता है और एक्ट्रेस जिया खान का यह सपना राम गोपाल वर्मा ने पूरा किया था। जिया ने 19 साल की उम्र में अमिताभ के साथ फिल्म 'निशब्द' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने खुद से 46 साल बड़े बिग बी के साथ रोमांस किया था। इस फिल्म के बाद वे आमिर खान की फिल्म 'गजनी' और अक्षय कुमार संग फिल्म 'हाउसफुल' में भी नजर आई थीं। उनका करियर रफ्तार पकड़ ही रहा था कि जून 2013 को उन्होंने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महज 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं जिया की मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है।


और पढ़ें...
ललित-सुष्मिता की डेटिंग अनाउंसमेंट सुनकर ट्रोलर्स ने रखा दो मिनट का मौन, बोले- 'देखो मत, सहा नहीं जाएगा'

रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट करने वाले दीपिका पादुकोण के बयान पर भड़क गए थे ऋषि कपूर, करन जौहर ने किया खुलासा

वायरल हुईं इस बॉलीवुड कपल की 19 साल की बेटी की तस्वीरें, दोस्तों संग नाईट पार्टी में एंजॉय करती दिखीं

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories