आपको बता दें कि ब्लैक एडम 20 अक्टूबर को इंग्लिश के साथ हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक सुपरहीरो की कहानी पर बेस्ड है। इसमें ड्वेन जॉनसन, एल्डिस हॉज, नोआ सेंटीनो, सारा शाही, मारवान केंजारी, क्विंटेसा स्विंडेल, बोधी सबोंगुई, पियर्स ब्रॉसनन लीड रोल में है।