अब कहां और किस हाल में हैं 90 के दशक की ये 8 खूबसूरत एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस रंभा 45 साल की हो गई हैं। 5 जून 1976 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में जन्मी रम्भा वैसे तो साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। लेकिन 1995 में उन्होंने फिल्म 'जल्लाद' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा था। 'जुड़वां', 'घर वाली बाहर वाली' और 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद वे यहां से लगभग गायब हो गईं। बीते लगभग 22 साल से बॉलीवुड में उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। तो रंभा आखिर हैं कहां? नीचे की स्लाइड्स में रंभा और 90 के दशक की ऐसी ही 7 अन्य एक्ट्रेसेस के बारे में भी जानिए...

Gagan Gurjar | Published : Jun 5, 2022 9:02 AM IST / Updated: Jun 06 2022, 09:53 AM IST
18
अब कहां और किस हाल में हैं 90 के दशक की ये 8 खूबसूरत एक्ट्रेस

रंभा अब हिंदी ही नहीं, साउथ इंडियन फिल्मों में भी एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने 2010 में कनाडा बेस्ड श्रीलंकाई बिजनेसमैन से कर्नाटक के कल्याणा मंडपम में शादी की और टोरंटो शिफ्ट हो गईं। अब वे दो बेटियों और एक बेटे की मां बन चुकी हैं और पारिवारिक जिम्मेदारी निभा रही हैं।

28

90 के दशक की ही हीरोइन हैं मधु शाह, जिन्हें आमतौर पर मधु नामा से ही जाना जाता है। उन्होंने अजय देवगन स्टारर 'फूल और कांटे' (1991) से बॉलीवुड में कदम रखा था और 2002 तक वे फिल्मों में काफी एक्टिव रहीं। फिर करीब 6 साल तक गायब रहने के बाद फिल्मों में लौटीं, लेकिन ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाईं। 1999 में मधु ने आनंद शाह से शादी की और अब वे दो बेटियों की मां हैं। उनकी पिछली फिल्म 'थलाइवी' 2021 में रिलीज हुई थी। 

38

49 साल की आयशा जुल्का 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'बलमा', 'मासूम', 'बारूद' और 'रन' जैसी फिल्मों में काम किया है। पिछली बार वे 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीनियस' में मुख्य महिला किरदार नंदिनी की मां के रोल में दिखी थीं। 2003 में उनकी शादी समीर वशी से हुई और अब वे शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

48

50 साल की ममता कुलकर्णी ने 90 के दशक में 'तिरंगा', 'आशिक आवारा', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'बाजी' और 'चाइना गेट' जैसी फिल्मों में काम कर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। वे तकरीबन 20 साल से बॉलीवुड से गायब हैं। जून 2016 में वे तब खूब चर्चा में रही थीं, जब 2000 करोड़ रुपए के एक ड्रग्स मामले में केन्या के ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ उनका नाम सामने आया था। ममता कुलकर्णी उसके बाद से लगातार फरारी पर हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आती रहती हैं, जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है।

58

1990 में आई म्यूजिकल हिट 'आशिकी' से रातोंरात पॉपुलर हुईं अनु अग्रवाल की आखिरी फिल्म 'रिटर्न ऑफ़ ज्वैल थीफ' थी, जो 1996 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। 1997 में उन्होंने बिहार स्कूल ऑफ़ योगा जॉइन किया और 1999 में एक कर एक्सीडेंट के बाद वे तकरीबन 29 दिन तक कोमा में रहीं। उनकी याददाश्त चली गई। 2001 में वे साधवी बन गईं। 53 साल की अनु अग्रवाल सामाजिक कामों में लगी रहती हैं और अनु अग्रवाल फाउंडेशन से मानव कल्याण के काम करती हैं। 

68

सोनम के नाम से पॉपुलर बख्तावर खान ने वैसे तो 1988 में आई यश चोपड़ा की फिल्म 'विजय' से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन वे एक्टिव 90 के दशक तक रहीं। उन्होंने 'अजूबा', 'विश्वात्मा' और 'इंसानियत' जैसी फिल्मों में काम किया। 1994 में आई इंसानियत उनकी आखिरी फिल्म थी। 1991 में उन्होंने 'त्रिदेव' और 'विश्वस्त्मा' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राजीव राय से शादी कर ली। 1997 में अबू सलेम के गुर्गों ने सोनम और राजीव की जान लेने की कोशिश की। तब दोनों ने भारत छोड़ने का फैसला लिया। कुछ साल पहले मुंबई शिफ्ट होने से पूर्व कपल स्विट्ज़रलैंड में रहा। 2001 में उनका सेपरेशन हुआ और इसके 15 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया।

78

सोमी अली पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 1992 में फिल्म 'बुलंद' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई। बाद में उन्हें 'अर्थ', 'कृष्णावतार', 'आओ प्यार करें' और 'आंदोलन' जैसी फिल्मों में देखा गया। 1997 के बाद वे किसी फिल्म में नज़र नहीं आईं। सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली अब 'नो मोर टीयर' नाम की संस्था चलाती हैं, जिसका मकसद डोमेस्टिक वॉयलेंस से पीड़ित महिलाओं की मदद करना है।

88

करिश्मा कपूर ने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 90 के दशक में लोगों पर उनका जलवा सिर चढ़कर बोलता था। यहां तक कि 2000 के दशक की शुरुआत में भी वे फिल्मों में काफी एक्टिव थीं। 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली। 2006 में 'मेरे जीवन साथी' से उन्होंने वापसी की कोशिश की, जो असफल रही। इसके 2012 में एक बार फिर 'डेंजरस इश्क' से उन्होंने पर्दे पर लौटने की योजना बनाई, लेकिन यह फिल्म भी नहीं चली। संजय कपूर से उनका तलाक हो चुका है। वे दो बच्चों की मां हैं और अब ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसा कमा रही हैं।

और पढ़ें...

IIFA में 5 अवॉर्ड्स जीतकर छाई 'शेरशाह', लेकिन दो बड़ी कैटेगरी में चूकी, देखें Winners की पूरी लिस्ट

Bigg Boss के Ex-कंटेस्टेंट ने खोल दिया शो का काला चिट्ठा, बोले- मुझे कहा था 2 करोड़ रु. मिलेंगे, बस ये करना है

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos