'लाइगर' प्रमोशनल इवेंट: राम्या कृष्णन ने कुछ यूं खींचा सबका ध्यान , फिर चप्पल पहनकर पहुंचे विजय

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' (Bahubali) फ्रेंचाइजी में राजमाता शिवगामी देवी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) सफलता की बुलंदियों पर जा पहुंचीं। इस फिल्म के जरिए घर-घर में पहचान बना चुकीं राम्या जल्द ही रिलीज होने वाली विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' (Liger) में नजर आएंगी। वे इसमें विजय की मां का किरदार निभा रही हैं। आमतौर पर पब्लिक इवेंट्स में कम नजर आने वालीं राम्या हाल ही में फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशनल इवेंट्स पर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ नजर आईं। पहली बार फिल्म के किसी प्रमोशनल इवेंट पर नजर आईं राम्या इस मौके पर साड़ी में नजर आईं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। देखें इवेंट की तस्वीरें...

Akash Khare | Published : Aug 9, 2022 12:01 PM IST
15
'लाइगर' प्रमोशनल इवेंट: राम्या कृष्णन ने कुछ यूं खींचा सबका ध्यान , फिर चप्पल पहनकर पहुंचे विजय

राम्या भले ही फिल्म में बेहद अहम किरदार निभा रही हैं पर अभी तक इसके प्रमोशंस से दूर थीं। इवेंट के दौरान विजय राम्या के साथ बेहद कम्फर्टेबल नजर आए।

25

इस मौके पर विजय और अनन्या ने अपने लुक्स से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों एक्टर्स इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

35

इस मौके पर विजय एक बार फिर से कूल एंड कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने एनिमल प्रिंटेड शर्ट के साथ लूज ट्राउजर पेयर किया। वे एक बार फिर से चप्पलों चप्पल पहनकर पहुंचे।

45

अनन्या ने इस इवेंट के लिए व्हाइट कॉलर और वी शेप नेकलाइन वाला ग्रीन क्रॉप टॉप चूज किया। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हाई वेस्ट मिनी स्कर्ट पेयर की। साथ में पॉइंटेड पंप्स भी पेयर किए।

55

राम्या के लुक की बात करें तो वे पर्पल और रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि पुरी जगन्नाथ निर्देशित यह फिल्म 25 अगस्त को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर शिल्पा शेट्टी ने की गुंडों की पिटाई, देखें पूरा वीडियो

31 years of Saudagar : 32 साल की दुश्मनी भूलकर साथ आए थे दिलीप कुमार-राज कुमार, बनती बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म

Bold Photoshoot: चॉकलेट बिकिनी पहने तृप्ति डिमरी ने भीगे बदन इंटरनेट पर लगाई आग

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos