21 साल पहले सनी देओल की गदर के लिए खेला था जो मास्टर स्ट्रोक, अब वहीं गेम प्वाइंट Brahmastra के लिए

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने दो दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कहर ढाया कि मेकर्स के साथ ट्रेड एनालिस्ट भी सकते में आ गए है। बता दें कि फिल्म ने दो दिन में 77 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, क्रिक्टि्स का कहना है कि फिल्म वीकेंड तक 100 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगी। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए मास्टर स्ट्रोक खेला गया है और फिल्म के स्पेशल शो शुरू किए गए। ये शो सुबह 5.45 बजे और रात में 2.30 बजे के हैं। इस शो में भी दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है। आपको बता दें कि 21 साल ऐसा सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर के लिए किया गया। गदर का हंगामा देख थिएटर्स में इस फिल्म के लिए खासतौर पर सुबह 6.00 बजे शो शुरू किया गय। नीचे पढ़ें फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी कुछ जानकारियां...

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2022 9:24 AM IST

17
21 साल पहले सनी देओल की गदर के लिए खेला था जो मास्टर स्ट्रोक, अब वहीं गेम प्वाइंट Brahmastra के लिए

बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। हालात ये थे कि इंडस्ट्री के दिग्गज भी अपनी लाज नहीं बचा पा रहे थे। लेकिन ब्रह्मास्त्र से उम्मीद जागी है। 
 

27

ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग फिल्म को देखने को लेकर इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं कि थिएटर्स में पब्लिक डिमांड पर स्पेशल शोज चलाए जा रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीवीआर ने 2 स्पेशल शो एक रात 2.30 बजे और दूसरा सुबह 5.45 बजे रखा है। वहीं, दिल्ली में सिनेमाघर मालिकों ने सुबह 6 बजे से स्पेशल शो शुरू किया है। वहीं, मुंबई में स्पेशल शोज शुरू करने की प्लानिंग चल रही है।

37

आपको बता दें कि ऐसा नजारा 21 पहले देखने को मिला जब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा रिलीज हुई  थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का क्रेज देखते हुए थिएटर मालिकों ने सुबर 6 बजे का स्पेशल शो शुरू किया था। 

47

सामने आ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को लेकर पहले से ही एडवांस बुकिंग है, इसलिए संडे यानी वीकेंड के लिए स्पेशल शुरू रखे गए है, जिनमें भी भारी भीड़ देखी गई। कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो थिएटर्स मालिक शो टाइम को लेकर कुछ और बड़ा डिसीजन ले सकते है। 

57

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है। वहीं, 410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को सबसे महंगी फिल्मों में से एक कहा जा रहा है। बता दें कि आने वाले वक्त भी 500 करोड़ की पोन्नियन सेल्वन जैसी फिल्म भी रिलीज होने वाली है।

67

वहीं, आपको बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, रणबीर कपूर की शमशेरा जैसी फिल्में बॉक्स  ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इन फिल्मों का कलेक्शन ब्रह्मास्त्र के मुकाबले पहले दिन कम रहा। खुद रणबीर की फिल्म शमशेरा ने पहले दिन महज 9 करोड़ रुपए कमाए थे।

77

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र को भारत में 5019 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं, बता विदेशों की करें तो फिल्म को 3894 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया। फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन लीड रोल में है।

 

ये भी पढ़ें
Indian Idol Winners : रियलिटी शो के 12 में से 4 विनर जी रहे गुमनाम जिंदगी, 1 अब इस दुनिया में ही नहीं

Brahmastra के इस एक्टर के पास 1050 Cr की प्रॉपर्टी, लेकिन RRR के इन दो स्टार्स के आगे कहीं नहीं टिकते

कोई हुआ कंगाल, किसी को इज्जत बचाना हुई मुश्किल,  Brahmastra से पहले बुरी तरह पिटीं 7 सुपरहीरो मूवीज

बप्पा की प्रसाद थाली से लड्डू चुराता दिखा करीना कपूर का बेटा, PHOTOS शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुई बेबो

अक्षय कुमार के SEX पर था होने वाली सास को शक, इसलिए बेटी का हाथ देने से पहले रखी थी ये शर्त

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos