फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में लिया था हिस्सा
ट्यूलिप का जन्म 11 सितंबर 1979 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता गुजराती और मां अरमेनियन हैं। मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से उन्होंने स्कूलिंग और विवेक कॉलेज से मजोरिंग फूड साइंस एंड केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया। साल 2000 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था, लेकिन विनर्स में अपनी जगह नहीं बना पाईं। हालांकि, इसके बाद उन्हें सियाराम्स, पेप्सी और बीपीएल जैसी कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापन मिलने शुरू हो गए थे। वे नुसरत फतेह अली खान को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाए गए एक वीडियो में भी नजर आई थी।