इस तस्वीर में आलिया अपनी पूरी फैमिली के साथ बीच में बैठी हुई हैं। तस्वीर में (बाएं से) आलिया की बहन पूजा भट्ट, मां सोनी राजदान, पापा महेश भट्ट, बहन शाहीन और अंत में मौसी टीना राजदान बैठे दिख रही हैं। तस्वीर में आलिया के पापा महेश भट्ट ने जमीन पर बैठकर बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में पोज दिया।