- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'गुडबाय' के प्रमोशन पर डायरेक्टर के साथ नजर आईं रश्मिका, उंगलियों से दिल बनाते हुए दी क्यूट स्माइल
'गुडबाय' के प्रमोशन पर डायरेक्टर के साथ नजर आईं रश्मिका, उंगलियों से दिल बनाते हुए दी क्यूट स्माइल
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 7 अक्टूबर को बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अपनी इस हिंदी डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) में वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर अएंगी। एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाने वालीं रश्मिका हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं। वे गुरुवार को अपनी इस अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल (Vikas Bahl) के साथ फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, आप भी डालें एक नजर...

रश्मिका हमेशा की तरह यहां भी कोरियन हार्ट बनाती नजर आईं। वे अक्सर अपने हर इवेंट पर अपने फैंस को इसी अंदाज में प्यार बांटती हैं।
इस मौके पर उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम पेयर की। साथ में नो-मेकअप लुक कैरी किया। वैसे भी रश्मिका अपनी नेचुरल खूबूसरती के लिए ही पहचानी जाती हैं।
इवेंट के दौरान उन्होंने काफी देर तक फोटोग्राफर्स को पोज दिए। बता दें कि यह इस फिल्म का आखिरी प्रमोशनल इवेंट था क्योंकि शुक्रवार यानी कल यह फिल्म रिलीज होने जा रही है।
इवेंट में रश्मिका के साथ फिल्म 'गुडबाय' के डायरेक्टर विकास बहल भी नजर आए। इस मौके पर वे और रश्मिका किसी बात पर जोरों से हंसते नजर आए।
विकास यहां कैजुअल लुक में पहुंचे। उन्होंने डेनिम के साथ शर्ट और टी-शर्ट दोनों पेयर किए। बहरहाल, बात करें फिल्म की तो यह 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में रश्मिका के साथ अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
और पढ़ें...
एक दिन में 18 मिलियन यूजर्स ने देखा 'कहानी रबरबैंड की' का ट्रेलर, जानिए क्या है इस फिल्म में खास
Exclusive: इस शख्स का नाम सुनते ही बिगड़ गया संजय मिश्रा का मूड, बॉलीवुड के हालातों पर साधी चुप्पी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।