5 PHOTOS : जिम के बाहर इस हसीना ने दिखाया हॉट लुक, इन्हें देखते ही चेहरे पर खिली मुस्कान, दिए पोज

Published : Oct 06, 2022, 01:58 PM ISTUpdated : Oct 06, 2022, 02:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल व 'तुम बिन 2' फेम एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) की छोटी बहन आयशा शर्मा (Aisha Sharma) सब कुछ मिस कर सकती हैं पर वे अपना जिम कभी मिस नहीं करतीं। वे रोजाना जिम के बाहर स्पॉट होती हैं। आमतौर पर आयशा शर्मा के साथ उनकी बहन नेहा शर्मा भी नजर आती हैं पर गुरुवार को आयशा अकेले ही नजर आईं। जिम से बाहर निकलते ही उन्हें फोटोग्राफर्स ने घेर लिया और आयशा शर्मा ने भी पेशेंस के साथ काफी देर तक पोज दिए। इन तस्वीरों में आयशा बेहद हॉट नजर आ रही हैं और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। डालें एक नजर...

PREV
15
5 PHOTOS : जिम के बाहर इस हसीना ने दिखाया हॉट लुक, इन्हें देखते ही चेहरे पर खिली मुस्कान, दिए पोज

इन तस्वीरों में जिम के बाहर स्पॉट हुईं आयशा शर्मा का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। आयशा ने यहां जिम हॉट टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पेयर किए हैं। साथ ही एक बैग पैक भी कैरी किया है। 

25

आयशा को यहां अकेले देखकर सभी के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि उनकी बहन नेहा साथ क्यों नहीं नजर आ रहीं? तो आपको बता दें कि नेहा इन दिनों गोवा में एक प्रोजेक्ट शूटिंग में बिजी इसलिए आयशा अकेले ही जिम में पसीना बहाने पहुंचीं।

35

आयशा आए दिन सोशल मीडिया पर भी अपनी हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं। कभी वे बिकिनी तो कभी स्विमसूट में नजर आती हैं। कुल मिलाकर वे खुद को लाइमलाइट में रखना जानती हैं।

45

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयशा के करियर की एकमात्र फिल्म 2018 में रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' थी। इस फिल्म में वे जॉन अब्राहम के अपोजिट फीमेल लीड रोल में दिखी थीं।

55

वहीं बात करें नेहा की तो उन्हेंने तेलुगु फिल्म चिरुथा से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद इमरान हाशमी के अपोजिट 'क्रुक' से उन्होंने हिंदी डेब्यू किया था। बीते 12 सालों में नेहा ने लगभग 12 हिंदी फिल्मों में काम किया होगा। इन दिनों वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'जाेगीरा सारा रा रा' की शूटिंग में बिजी हैं।

और पढ़ें...

Taarak Mehta की बबिता जी का सालों पुराना दर्द, बताया बचपन में कैसे अंकल, कजिन, टीचर सबने किया यौन शोषण?

Exclusive: इस शख्स का नाम सुनते ही बिगड़ गया संजय मिश्रा का मूड, बॉलीवुड के हालातों पर साधी चुप्पी

ब्लू बिकिनी में इस एक्ट्रेस ने शेयर कीं फोटोज, देखकर छूट जाएंगे पसीने, फैंस बोले- 'क्या थीं और क्या हो गईं'
 

Recommended Stories