करिश्मा कपूर के सामने ही पापा रणधीर ने रोमांटिक सीन्स को लेकर कह दिया कुछ ऐसा कि शर्म के मारे लाल पड़ गई बेटी

Published : Sep 27, 2021, 05:56 PM ISTUpdated : Sep 28, 2021, 01:17 PM IST

मुंबई। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भले ही अब फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन सोशल लाइफ में वो काफी एक्टिव हैं। हाल ही में करिश्मा अपने पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो में पहुंचीं। इस दौरान बाप-बेटी ने कपिल के सामने ही कपूर खानदान के बारे में कई बड़े खुलासे किए। इसी बीच, रणधीर कपूर ने रोमांटिक सीन्स को लेकर बेटी के सामने ही कुछ ऐसा कह दिया कि करिश्मा शर्म के मारे लाल पड़ गईं। रणधीर कपूर ने आखिर क्या कह दिया ऐसा..

PREV
19
करिश्मा कपूर के सामने ही पापा रणधीर ने रोमांटिक सीन्स को लेकर कह दिया कुछ ऐसा कि शर्म के मारे लाल पड़ गई बेटी

'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स ने चैनल के ऑफिशियल चैनल पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा रणधीर कपूर से उनकी सुपरहिट फिल्म कल आज और कल के गाने 'आप यहां आए किसलिए' से जुड़ा एक सवाल पूछते हैं।

29

सवाल में कपिल कहते हैं- आपकी फिल्म 'कल आज और कल' में एक गाना था, जिसमें बबीता जी आपसे पूछती हैं आप यहां आए किसलिए। उसमें एक लाइन आती है शादी का इरादा है...तो ये स्टोरी की डिमांड थी या आपके अंदर का गुबार था? 
 

39

ये सुनकर रणधीर कपूर फौरन कहते हैं- 'मेरी डिमांड पहले से बनी हुई थी, इसलिए मैंने ऐसा कहा। ये सुनकर उनकी बेटी करिश्मा कपूर भी हंसने लगती हैं। मतलब रणधीर कपूर कहना चाहते थे कि वो पहले से ही बबीता (रणधीर की पत्नी) को चाहते थे। 
 

49

इसके बाद कपिल शर्मा ने रणधीर कपूर से पूछा कि आपके पापा राज कपूर साहब जब कोई रोमांटिक सीन शूट कर रहे होते थे तो आपके सामने ही कर लेते थे या फिर आपको 500 रुपए देकर बोलते थे बेटा चॉकलेट खाके आओ? 

59

इस पर रणधीर कपूर ने कहा- ये तो एक्टिंग है। ऐसे मैंने डेढ़ हजार रोमांटिक सीन किए हैं। कइयों के साथ मैं रियली करना चाहता था और कइयों के साथ कभी नहीं करना चाहता था। ये बात सुनते ही कपिल शर्मा समेत सेट पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। हालांकि, पापा की बात सुनकर करिश्मा कपूर शरमा जाती हैं और अपनी आंखें बंद कर लेती हैं। रान वह आंखें बंद कर लेती हैं।

69

कपिल शर्मा ने करिश्मा कपूर और उनके पापा रणधीर से कुछ और मजेदार सवाल किए, जिसमें दोनों ने कपूर खानदान के मेंबर्स से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। कपिल ने पूछा- सबसे ज्यादा फूडी कौन है? इस पर करिश्मा कहती हैं- नीतू आंटी और रिद्धिमा। वहीं, रणधीर जवाब देते हुए कहते हैं- इसको डाइट से नहीं देख सकते, जितने कपूर हैं, सब हरे-भरे हैं। 

79

इसी तरह कपिल शर्मा ने एक और सवाल किया- शाम की महफिल का इंतजार करने वाला कपूर कौन है? इस पर करिश्मा कहती हैं- सारे कपूर। वहीं रणधीर अपना हाथ उठाते हुए घड़ी की तरफ देखते हुए कहते हैं- शाम हो गई भाई। ये सुनकर कपिल, अर्चना पूरन सिंह और करिश्मा सभी हंसने लगते हैं। 

89

इसके बाद कपिल शर्मा ने करिश्मा कपूर की कुछ फोटोज दिखाते हुए उन पर आने वाले सोशल मीडिया कमेंट्स पर बात की। एक फोटो में करिश्मा टमाटर से खेलती दिख रही हैं। इस पर आए एक यूजर के कमेंट को पढ़ते हुए कपिल ने कहा-आप टमाटर खाके लाल हो रही हो, हम नीले पड़ रहे हैं। ऐसा क्यों?

99

वहीं एक फोटो में करीना कपूर अपनी बड़ी बहन करिश्मा के बालों को हेयर ड्रायर से सुखाती नजर आ रही हैं। इस फोटो पर आए कमेंट को पढ़ते हुए कपिल ने कहा- ज्यादा गर्म हवा मत फेंकना, कपूर जल्दी आग पकड़ लेता है। इस तरह के कमेंट्स को सुनकर सभी हंस पड़ते हैं। 

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज

ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

Recommended Stories