- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख
उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख
मुंबई. संजय दत्त (Sanjay Dutt) और श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म गुमराह ( Film Gumrah) की रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर यश जौहर (Yash Johar) थे और इसे महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने डायरेक्टर किया था। फिल्म अनुपम खेर (Anupam Kher), सोनी राजदान (Soni Razdan), राहुल रॉय (Rahul Roy) भी फिल्म में लीड रोल में थे। श्रीदेवी को जब महेश ने इस फिल्म का ऑफर दिया तो वे संजय दत्त का नाम सुनते ही परेशान हो गईं थी। वे नहीं चाहती थी कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करें। इसकी वजह थी एक घटना, जिसने श्रीदेवी को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ था श्रीदेवी और संजय दत्त के बीच...

बता दें कि 80 के दशक में श्रीदेवी इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। और यहीं वो वक्त था जब संजय दत्त का करियर शुरू ही हुआ था। इसी बीच 1983 में एक ऐसी घटना घटी, जिसने श्रीदेवी को हिलाकर रख दिया।
खबरों की मानें तो फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग चल रही थी। श्रीदेवी और जितेंद्र इस फिल्म में लीड रोल में थे। संजय दत्त, श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उन दिनों मुंबई में ही फिल्म की शूटिंग चल रही थी। संजय को उनके एक दोस्त ने बताया कि श्रीदेवी शूटिंग कर रही हैं।
संजय ने मन बनाया कि वे श्रीदेवी से मिलने जाएंगे। वे फिल्म के सेट पर पहुंच गए। हालांकि, जब वह वहां पहुंचे तो एकदम नशे में धुत थे। उनकी आंखें लाल थी और वे लड़खड़ा रहे थे। उनको सेट पर श्रीदेवी नजर नहीं आईं। वे उन्हें ढूंढ़ने लगे और देखते ही देखते उनके कमरे में पहुंच गए।
नशे में धुत संजय को देखकर श्रीदेवी कांप गई थी। तब नशे की वजह से संजय की आंखें पूरी तरह लाल थीं। श्रीदेवी, संजय को देखकर इस कदर डर गई थी कि जोर-जोर से चिल्लाने लगी और फिर किसी तरह संजय को वहां से बाहर निकाला गया था।
एक इंटरव्यू में जब संजय से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था- मैं उनके कमरे में गया जरूर था, लेकिन मैंने वहां उनसे क्या बात की, कैसे बर्ताव किया, मुझे कुछ याद नहीं है। इस घटना के बाद श्रीदेवी ने तय किया था कि वह कभी संजय के साथ काम नहीं करेंगी।
फिर एक वक्त ऐसा आया जब संजय दत्त का स्टारडम ऊंचाइयों पर पहुंच गया था। ऐसे में श्रीदेवी को ना चाहते हुए भी संजय के साथ एक फिल्म जमीन साइन करनी पड़ी थी। हालांकि, किसी कारण से ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई।
डायरेक्टर महेश भट्ट गुमराह फिल्म पर काम कर रहे थे। उन्होंने फिल्म में पहले ही संजय को कास्ट कर लिया था। जब वे श्रीदेवी के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए, तब पहले तो उन्होंने फिल्म से संजय को निकलवाने की कोशिश की, लेकिन जब कामयाब नहीं हुई तो आखिरकार उन्हें फिल्म साइन करनी पड़ी।
खबरों की मानें तो गुमराह के सेट का माहौल थोड़ा अलग था। श्रीदेवी और संजय के बीच पूरी तरह से बातचीच बंद थी। संजय को लेकर श्रीदेवी के मन में कड़वाहट थी। ऐसे में जब रोमांटिक सीन शूट होता तो कट बोलने के तुरंत बाद वे दूर चली जातीं थी। बता दें कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में ही नहीं है।
ये भी पढ़े- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह
ये भी पढ़े- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS
ये भी पढ़े- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद
ये भी पढ़े- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया
ये भी पढ़े- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।