रणवीर-दीपिका ने किया अपने घर में प्रवेश, पूजा की तस्वीरें हुई वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कुछ दिनों पहले ही बांद्रा में 119 करोड़ा का सी-फेसिंग फ्लैट खरीदा था। अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अलीबाग स्थित एक लग्जीरियस वैकेशन होम के ओनर बन चुके हैं। शुक्रवार को कपल ने इस घर में निजी गृह प्रवेश पूजा का आयोजन किया। इस मौके पर रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने नए घर की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों को देखने के बाद रणवीर और दीपिका के फैंस बेहद खुश हैं। आप भी देखें यह तस्वीरें...

Akash Khare | Updated : Aug 19 2022, 08:02 PM IST
15
रणवीर-दीपिका ने किया अपने घर में प्रवेश, पूजा की तस्वीरें हुई वायरल

इन तस्वीरों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गृह प्रवेश की पूजा करते नजर आ रहे हैं। दोनों हवन की अग्नि में आहूति देते दिखाई दे रहे हैं।

25

यह तस्वीर रणवीरन ने सबसे आखिर में शेयर की जिसमें वे और उनकी पत्नी दोनों घर का मेन गेट खोलते दिख रहे हैं। हालांकि, सभी तस्वीरों में दोनों के सिर्फ हाथ ही नजर आ रहे हैं।

35

इस तस्वीर में दीपिका हवन में घी डालती नजर आ रही हैं। दीपिक ने अभी तक सोशल मीडिया पर गृह प्रवेश की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है।

Related Articles

45

इस तस्वीर में जहां एक और दोनों पूजा के दौरान फूल अर्पित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में हवन में आहूति दे रहे हैं।

55

इस फोटो में कपल ने एक-दूसरे के हाथों में हाथ रखा हुआ है। वहीं दूसरी फोटो में रणवीर नारियल फोड़कर उसका पानी निकाल रहे हैं। बता दें कि अभी तक कपल की इस प्रॉपर्टी की कोई तस्वीर या इसके बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। बताते चलें कि हाल ही में खरीदा हुआ रणवीर सिंह का बांद्रा स्थित सी-फेसिंग फ्लैट सलमान खान के घर गैलेक्सी और शाहरुख खान के घर मन्नत के बीच स्थित है।

और पढ़ें...

प्रेग्नेंसी की चर्चाओं के बीच क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं कटरीना कैफ, पति विकी कौशल भी साथ नजर आए

विवादित रहे डब्बू रतनानी के फोटोशूट, जब सामने आई थीं कियारा-परिणीति की टॉपलेस तस्वीरें तो मचा था बवाल

अर्जुन कपूर के बाद बायकॉट विवाद में कूदे विजय वर्मा, बोले- 'पानी अब सिर से ऊपर जा चुका है'

श्रीकृष्ण की लीलाओं पर बनी हैं ये 8 एनिमेटड फिल्म, बच्चों को आदर्श इंसान बनाने के लिए जरूर दिखाएं ये मूवीज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos