'83' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर Ranveer Singh और कपिल देव के बीच दिखी खास बॉन्डिंग, हंसते-गले लगाते दिखें दोनों

Published : Dec 22, 2021, 09:36 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 09:51 PM IST

मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आगामी फिल्म ’83’ (Film 83) सिनेमाघरों में 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उस ऐतिहासिक पल की याद दिलाती है जब टीम इंडिया ने 1983 में पहला वर्ल्ड कप  (1983 Cricket World Cup) जीता था। फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से किया जा रहा है। बुधवार को रणवीर सिंह ने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। जिसमें पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) पहुंचे। इसके अलावा मूवी से जुड़े तमाम स्टार कास्ट भी यहां पहुंचकर अपना स्वैग दिखाया। मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर सिंह और कपिल देव के बीच स्पेशल बॉन्डिंग दिखाई दी। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं कैसे रणवीर सिंह ने कपिल देव का जीता दिल....

PREV
17
'83' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर Ranveer Singh और कपिल देव के बीच दिखी खास बॉन्डिंग, हंसते-गले लगाते दिखें दोनों

रणवीर सिंह ने मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। जिसमें क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़े तमाम दिग्गज पहुंचे। कपिल देव अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। 

27

इस दौरान कपिल देव और रणवीर सिंह के बीच स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिली। एक्टर मूवी में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। बताया जाता है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की भूमिका को पूरी तरह निभाने के लिए एक्टर कई दिनों तक कपिल देव के साथ रहे थे।

37

कपिल देव ने रणवीर सिंह की शानदार अभिनय के लिए प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि रणवीर ने मूवी में बेहतरीन काम किया है। वो बिल्कुल मेरे जैसा दिखें।

47

फिल्म वैसे 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन मंगलवार को मीडिया स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसका रिव्यू आउट हो चुका है, जिसमें हर किसी की जुबान पर फिल्म को लेकर एक ही बात है, वो है,'शानदार।' कबीर खान ने बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई है। 

57

एक इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा था कि 83 मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पता था कि अगर मैंने इसे सही तरीके से नहीं बनाया तो देश मुझे माफ नहीं करेगा। ठीक यही रणवीर के लिए था, अगर वह कपिल का रोल सही तरीके से नहीं निभाएंगे तो दर्शक उन्हें माफ नहीं करेंगे। 

67

कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क, साकिब सलीम, हार्डी संधू, बोमन ईरानी, साहिल खट्टर, अमृता पुरी, ताहिर राज भसीन और निशांत दहिया भारतीय क्रिकेट टीम के अन्‍य सदस्‍य और मैनेजर की भूमिका में हैं। 
 

77

बता दें कि वर्ल्ड कप का तीसरा सीजन 1983 में 9 से 25 दिसंबर के बीच इंग्लैंड में खेला गया था। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी। पहले जिस भारतीय टीम को कोई सीरियल नहीं ले रहा था, उसने फाइनल में देखकर हर कोई हैरान था। टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने को कई क्रिकेट एक्सपर्ट सिर्फ एक तुक्का बता रहे थे। यहां तक कि कपिल देव की पत्नी रोमी देव तो फाइनल मैच बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। 

और पढ़ें:

SUNNY LEONE के MADHUBAN गाने पर मचा बवाल, जानें क्यों भड़के यूजर बोले- इन लोगों ने हिंदू धर्म का मजाक बना दिया

Alia Bhatt पर भी छाया 'बिजली' गाने का खुमार, दोस्त की शादी में अपने डांस मूव्स से सबको किया घायल, देखें Video

'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; SALMAN KHAN के भाइयों से KADER KHAN के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स

Priyanka Chopra ने निक जोनस के साथ तलाक वाली खबर पर खोली जुबान, बताई ये बड़ी बात

Recommended Stories