अतरंगी ड्रेस में नजर आएं Ranveer Singh और Deepika Padukone, एयरपोर्ट पर सबके सामने कर बैठे ये काम

मुंबई. बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon)अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer singh) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हमेशा की तरह एक्टर रणवीर सिंह ने अतरंगी ड्रेस पहन रखी थी। वहीं अदाकारा ब्लैक व्हाइट आउटफिट में नजर आईं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। इनका प्यार जितना रिल लाइफ में उभर कर सामने आती है, उससे कई गुना ज्यादा ये रियल लाइफ में रोमांटिक हैं। एयरपोर्ट पर इसकी एक बानगी नजर आई। आइए नीचे देखते हैं पैपराजी के कैमरे में कैद बॉलीवुड कपल ने क्या किया....

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 10:56 AM IST / Updated: Dec 15 2021, 07:08 PM IST
17
अतरंगी ड्रेस में नजर आएं Ranveer Singh और Deepika Padukone, एयरपोर्ट पर सबके सामने कर बैठे ये काम

'83' के हीरो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों ने पैपराजी को खूब पोज भी दिए। हालांकि इस दौरान इन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क नहीं हटाया। रणवीर सिंह अपने स्टाइल में नजर आए जो उनकी पहचान हैं।

27

रणवीर सिंह ने जहां ऊपर टाइगर प्रिंट टी-शर्ट और रेड जिंस पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने बड़े साइज का रेड चश्मा लगाकर इस पूरे रेट्रो लुक को कंप्लीट किए हुए थे।
 

37

वहीं दीपिका पादुकोण ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखाई दीं। उन्होंने बूट पहना था जो इनके कद को और बढ़ा दिया। जिसकी वजह से दीपिका रणवीर से लंबी दिखाई दीं।

47

एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर का रोमांस नजर आए। पैपराजी के कैमरे के सामने एक्टर ने अपनी पत्नी के गालों पर किस किया। जिसके बाद पैपराजी वन्स मोर, वन्स मोर' चिल्लाने लगे।

57

कैमरे के सामने रणवीर सिंह ने दीपिका की तरफ देखते हुए कहा कि ये मेरी प्रोड्यूसर हैं और उन्हें किस कर लिया। रणवीर की यही अदा लोगों को भाती है। वो अपनी पत्नी को खूब प्यार करते हैं और कई मौके पर इसकी तस्वीर सामने भी आ चुकी है।

67

बता दें कि रणवीर और दीपिका जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म '83' में साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत और उसमें कपिल देव के योगदान पर आधारित है।

77

इस फिल्म को 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रणवीर फिल्म में कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में नजर आएंगी।

और पढ़ें:

YEAR ENDER 2021: ARYAN KHAN से KAREENA KAPOOR के बेटे तक, इन स्टार किड्स ने खूब बंटोरी सुर्खियां

Aryan khan को मिली बड़ी राहत, अब हर शुक्रवार NCB के ऑफिस में नहीं लगाई होगी हाजिरी, बदले में करना होगा ये काम

Brahmastra से जल्द उठेगा पर्दा, Alia bhatt अयान मुखर्जी के साथ आशीर्वाद लेने पहुंची बंगला साहिब गुरुद्वारे अमृतसर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos