Year Ender 2021:Ahan Shetty समेत ये नए सितारे बॉलीवुड को मिले, सुनील शेट्टी का बेटा आते सिल्वर स्क्रीन पर छाया

Published : Dec 14, 2021, 10:20 PM IST

मुंबई. साल 2021 बहुत जल्द हम सबको अलविदा कहने वाला है। बॉलीवुड के लिए यह भी साल मुश्किलों भरा रहा। कोरोना की वजह से सिनेमाघर बंद रहें। फिल्मों की शूटिंग रूकी रहीं। हालांकि कोरोना महामारी में कमी के बाद जिंदगी पटरी पर लौटने लगी और मल्टीप्लेक्स की रौनक लौटी। पेडिंग पड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। साल 2021 ने बॉलीवुड को कई नए चेहरे दिए। जिसमें सबसे पहला नाम सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) का आता है। आइए जानते हैं बॉलीवुड को साल 2021 ने कौन-कौन से नए चेहरे दिए...

PREV
17
Year Ender 2021:Ahan Shetty समेत ये नए सितारे बॉलीवुड को मिले, सुनील शेट्टी का बेटा आते सिल्वर स्क्रीन पर छाया

हाल ही में अहान शेट्टी पहली फिल्म ‘तड़प’ रिलीज हुई है। इतना ही नहीं यह फिल्म सुपरहिट हो गई है। 3 दिसंबर को 1600 से ज्यादा स्क्रीन्स पर यह मूवी रिलीज हुई। ‘तड़प' साउथ कीसुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है।

27

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की नातिन शर्वरी वाघ (sharvari wagh) ने ‘बंटी और बबली 2’के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेद, रानी मुखर्जी और सैफ अली खान अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म में इनकी एक्टिंग की तारीफ हुई।

37

टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।  पलक तिवारी, विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगी। फिलहाल उनकी पहली म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है।

47

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की पहन इसाबेल कैफ (isabelle kaif) भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। हालांकि इनकी फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। लेकिन सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के साथ फिल्म ‘टाइम टू डांस’ (time to dance) से बड़े पर्दे पर कमद रखेंगी। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

57

महिमा मकवाना ( Mahima Makwana) यूं तो टीवी एक्ट्रेस है। लेकिन इस साल वो बॉलीवुड में डेब्यू की। सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' में वो आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के साथ इश्क फरमाती नजर आईं। 
 

67

पूर्व मिस वर्ल्ड  मानुषी छिल्लर (manushi chhillar) ने 2019 में घोषणा की कि वह 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। फिल्म में पृथ्वीराज की भूमिका में अक्षय कुमार दिखाई देंगें। वहीं राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में मानुषी नजर आएंगी। 

Recommended Stories