PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं रश्मिका मंदाना, इन 11 एक्ट्रेस को भी पहचान पाना है बेहद मुश्किल

Published : May 06, 2021, 05:57 PM IST

मुंबई। साउथ फिल्म की एक्ट्रेस और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। रश्मिका मंदाना अपनी पहली तमिल फिल्म सुल्तान (Sulthan) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले रश्मिका फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में हिस्सा लेने पहुची थीं। इस दौरान रश्मिका रेड कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में मुस्कुराती हुईं बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वैसे, साउथ एक्ट्रेस का रुतबा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से किसी मामले में कम नहीं है। बल्कि कई बार तो खूबसूरती के मामले ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती हैं। हालांकि बी-टाउन की तरह ही यहां भी खूबसूरती के लिए मेकअप का सहारा लिया जाता है। वैसे, अगर मेकअप न हो तो कई बार इन एक्ट्रेसेस को पहचान पाना भी मुश्किल होता है। 

PREV
112
PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं रश्मिका मंदाना, इन 11 एक्ट्रेस को भी पहचान पाना है बेहद मुश्किल
212

प्रिया प्रकाश वारियर :
'ओरू अदार लव' प्रिया की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के गाने में अपने एक्सप्रेशन और स्माइल से प्रिया ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था। 21 साल की प्रिया केरल की रहने वाली हैं। प्रिया ने थ्रिसूर के विमला कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। प्रिया को मॉडलिंग का शौक है और अब तक उनके कई म्यूजिक वीडियो भी आ चुके हैं।

312

काजल अग्रवाल :
काजल अग्रवाल ने 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की। काजल को बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म सिंघम के लिए जाना जाता है। उन्होंने मगधीरा (2009), डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011), बिजनेसमैन, थुपक्की, नायक, बादशाह, टेम्पर, साइज जीरो, ब्रह्मोत्सव, विवेगम, मर्सेल, कवचम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

412

अनुष्का शेट्टी :
अनुष्का ने 2005 में तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें साउथ में पहचान 2006 में आई फिल्म 'विक्रमरकुडु' से मिली। उन्होंने डॉन' (2007), 'किंग' (2008), 'शौर्यम' (2008), 'बिल्ला' (2009), अरुंधति (2009), 'रगड़ा' (2010), वेदम (2010), वानम (2011), रुद्रमादेवी (2015), बाहुबली और सिंघम-2 जैसी फिल्मों में काम किया है।

512

तृषा कृष्णन :
तृषा कृष्णन अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड फिल्म 'खट्टा मीठा' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने तृषा कृष्णन ने 'मौनम पेसियाधे' (2002), सैमी (2003), घिली (2004), वर्षम (2004), पौर्नामी (2006), सरवन (2009) जैसी फिल्मों में काम किया है।

612

नयनातारा :
नयनतारा ने लक्ष्मी (2006), बॉडीगार्ड (2010), सिम्हा (2010), सुपर (2010), राजा-रानी (2013), इरू मुगन (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है। नयनतारा को फिल्मों से कहीं ज्यादा उनके प्रभुदेवा के साथ अफेयर के लिए जाना जाता है।

712

इलियाना डिक्रूज :
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रुस्तम' में नजर आईं इलियाना डिक्रूज जल्द ही अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आएंगी। इलियाना ने 2006 में तेलुगु फिल्म 'देवदासु' से डेब्यू किया था। वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'बर्फी' (2012) में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा इलियाना फटा पोस्टर निकला हीरो (2013), मैं तेरा हीरो (2014) जैसी बॉलीवुड मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं।

812

तमन्ना भाटिया :
तमन्ना भाटिया ने 2005 में बॉलीवुड फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने श्री, हैप्पी डेज, कालिदासु, अयान, सूरा, बद्रीनाथ, रेबेल, तड़का, वीरम, अगाडू, जैसी कुछ साउथ फिल्मों में काम किया। 2015 में तमन्ना बाहुबली में नजर आईं। वैसे तमन्ना भाटिया ने हमशकल्स, एंटरटेनमेंट और खामोशी जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।

912

स्नेहा उल्लाल :
स्नेहा उल्लाल ने 2005 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'लकी' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि बाद में बीमारी के चलते उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। स्नेहा उल्ला ने नेनु मीकू तेलुसा (2008), सिम्हा (2010), देवी (2011), मोस्ट वेलकम (2012) जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है।

1012

नमिता :
नमिता ने 2017 में वीरेन्द्र चौधरी से शादी की। नमिता ने 'सोंथम' (2002), चाणक्य (2005), कोवई ब्रदर्स (2006), बिल्ला (2207), इंद्रा (2008), सिम्हा, इलइगनन, इलामई उनजाल, पोट्टू जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

1112

समांथा अक्किनेनी :
नागार्जुन की बहू समांथा ने 2018 में नागा चैतन्य से शादी की। समांथा को दूकुडु (2011), नीथाने एन पोनवसंतम (2012), अतारिंतिकी दारेदी(2013), ये माया चेसावम, मनम (2014), कथ्थी (2014), थेरी, जनता गैराज, मर्सेल, रंगस्थलम, महानती, यू टर्न, सुपर डीलक्स, ओ बेबी और जानू जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

1212

श्रिया सरन :
श्रिया सरन ने मानम (2014), शिवाजी द बॉस (2007), छत्रपति (2005), तुझे मेरी कसम (2003), थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम (2004), बाबुल (2006), दृश्यम (2015) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories