'बाहुबली' फ्रेंचाइजी से दर्शकों के बीच एक्शन हीरो की छवि बना चुके प्रभास ने 2019 में पैन इंडिया फिल्म 'साहो' से बॉलीवुड में कदम रखा। डायरेक्टर सुजीत की यह फिल्म दर्शकों को नहीं भाई। इसके बाद वे 2022 में डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार की फिल्म 'राधे श्याम' में दिखाई दिए, लेकिन यह फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई। उनकी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' है, जिसे ओम राउत ने निर्देशित किया है। लेकिन यह टीजर आने के बाद ही आलोचना झेल रही है।अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं।