बॉलीवुड में बुरी तरह पिट रहे साउथ इंडियन स्टार्स, रश्मिका मंदाना से विजय देवरकोंडा तक सब फ्लॉप

एंटरटेनमेंट डेस्क. कोरोना के बाद जब से सिनेमा हॉल दोबारा खुले हैं, तब से हिंदी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है। वह है हिंदी के मुकाबले साउथ इंडियन फिल्मों का चलना। इस साल हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सफल होने वाली फिल्मों में बॉलीवुड के मुकाबले साउथ इंडियन फिल्मों की संख्या ज्यादा है।  फिर चाहे 'KGF चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) हो, 'RRR' हो या फिर '777 चार्ली ' (777 Charlie)। लेकिन जब बात साउथ इंडियन स्टार्स के बॉलीवुड फिल्मों में काम करने पर आती है तो यहां ये स्टार्स फेल हो जाते हैं।  आइए आपको बताते हैं साउथ इंडिया के उन स्टार्स का हाल, जो अरमान लिए बॉलीवुड में आए। लेकिन उनकी फ़िल्में यहां कमाल दिखाने में फेल हो गईं...
 

Gagan Gurjar | Published : Oct 11, 2022 1:01 PM IST
16
बॉलीवुड में बुरी तरह पिट रहे साउथ इंडियन स्टार्स, रश्मिका मंदाना से विजय देवरकोंडा तक सब फ्लॉप

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'गुडबाय' में उनकी बेटी का रोल निभाकर बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन विकास बहल के निर्देशन वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के बावजूद यह वीकेंड में महज 4 करोड़ रुपए के आसपास ही कमा पाई। फिल्म अभी से फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गई है।

26

विजय देवरकोंडा ने इसी साल करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में कदम रखा। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 21 करोड़ रुपए के आसपास का कलेक्शन ही कर पाई।

36

'बाहुबली' फ्रेंचाइजी से दर्शकों के बीच एक्शन हीरो की छवि बना चुके प्रभास ने 2019 में पैन इंडिया फिल्म 'साहो' से बॉलीवुड में कदम रखा। डायरेक्टर सुजीत की यह फिल्म दर्शकों को नहीं भाई। इसके बाद वे 2022 में डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार की फिल्म 'राधे श्याम' में दिखाई दिए, लेकिन यह फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई। उनकी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' है, जिसे ओम राउत ने निर्देशित किया है।  लेकिन यह टीजर आने के बाद ही आलोचना झेल रही है।अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं।

46

साउथ इंडियन फिल्मों के सुपर सितारा सूर्या ने 2010 में फिल्म 'रक्त चरित्र 2' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दर्शक बटोरने में फेल रही और सूर्या दोबारा किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए।

56

चिरंजीवी के बेटे और 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले राम चरण हिंदी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर 'जंजीर' की रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। उसके बाद राम चरण ने कभी हिंदी सिनेमा की ओर पलटकर नहीं देखा। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया था। 

66

इन दिनों अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' यानी PS1 को लेकर चर्चा में चल रहे विक्रम ने मणि रत्नम के निर्देशन वाली 'रावण' से हिंदी सिनेमा में कदम  रखा था। लेकिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के लीड रोल वाली इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। बाद में वे बिजॉय नाम्बियार के निर्देशन वाली फिल्म 'डेविड' में नजर आए, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।

और पढ़ें...

सिंदूर, मंगलसूत्र पहने दिखीं उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत की ओर इशारा कर लोग बोले- लगी रहो भाभी जी

'PS1' 400 करोड़ कमाने वाली 2022 की चौथी साउथ इंडियन मूवी, TOP 5 में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म

Ram Setu Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर ने जीता लोगों का दिल, आखिरी सीन ने रौंगटे खड़े किए

PM मोदी ने दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई, बेटी, नातिन और बेटे ने भी लिखा इमोशनल नोट

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos