17 साल की हुई Raveena Tandon की बेटी, खूबसूरती में अपनी मां से भी दो कदम आगे हैं राशा

Published : Mar 16, 2022, 03:35 PM IST

मुंबई। रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी 17 साल की हो गई हैं। राशा थडानी (Rasha Thadani) का जन्म 16 मार्च, 2005 को हुआ था। बेटी के 17वें जन्मदिन पर मां रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी पोस्ट शेयर की है। रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इन फोटोज में राशा बेहद प्यारी लग रही हैं। वैसे खूबसूरती के मामले में राशा अपनी मां रवीना टंडन से दो कदम आगे हैं। बेटी के बर्थडे पर रवीना ने लिखा इमोशनल नोट..

PREV
18
17 साल की हुई Raveena Tandon की बेटी, खूबसूरती में अपनी मां से भी दो कदम आगे हैं राशा

इन फोटोज के साथ रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी बेटी के लिए एक नोट भी लिखा है, जिसमें कहा- मेरी प्यारी, दयालु बेटी 17 साल की हो गई है। मैं आपको एक बार फिर अपने सीने से लगा लेना चाहती हूं। तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी देखभाल करने वाली बेटी। 

28

बता दें कि राशा अपनी मां रवीना (Raveena Tandon) के बेहद करीब हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। कुछ दिनों पहले रवीना अपनी बेटी के साथ एक वेडिंग फंक्शन में भी नजर आई थीं। मां-बेटी दोनों ही कैमरा फ्रेंडली हैं और अक्सर पोज देती नजर आती हैं। 

38

राशा फिलहाल अपनी स्कूलिंग कम्प्लीट कर रही हैं। राशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उन्हें बॉक्सिंग का शौक है। राशा भले ही शाहरुख की बेटी सुहाना या दूसरे स्टारकिड्स की तरह पार्टीज में नजर नहीं आतीं लेकिन वो अपनी मां के साथ अक्सर वेडिंग फंक्शन में दिखती हैं।

48

वैसे, राशा अक्सर मां रवीना टंडन के साथ इंस्टा रील्स बनाती हैं। राशा को अपनी मां रवीना टंडन की तरह खूबसूरती विरासत में मिली है। राशा भी फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं। राशा का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम रणबीर है। रवीना टंडन अपने दोनों ही बच्चों के बेहद क्लोज हैं और उन्हें बेशुमार प्यार करती हैं। 

58

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने फिल्म 'स्टंप्ड' (2003) फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से डेटिंग शुरू की थी। अनिल तलाकशुदा थे। दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए और इसी साल सगाई भी कर ली। बाद में रवीना और अनिल थडानी ने 22 फरवरी, 2004 को शादी कर ली। 

68

वैसे, रवीना (Raveena Tandon) शादी से पहले ही दो बच्चों की मां बन गई थीं। दरअसल, उन्होंने 21 साल की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद ले लिया था। रवीना ने अपने दोनों बेटियों को पढ़ाया और फिर दोनों की शादी धूमधाम से की।

78

रवीना (Raveena Tandon) ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1994 में आई फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान वे अक्षय कुमार के करीब आईं। दोनों के अफेयर शुरू हो गया, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया। 

88

रवीना (Raveena Tandon) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक साथ 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'दावा', 'कीमत', 'बारूद' जैसी कई फिल्में की। हर फिल्म के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं, लेकिन अक्षय उस वक्त दूसरी एक्ट्रेसेस के भी करीब थे। कहा जाता है कि वो रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : 
Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott

Recommended Stories