वैसे, राशा अक्सर मां रवीना टंडन के साथ इंस्टा रील्स बनाती हैं। राशा को अपनी मां रवीना टंडन की तरह खूबसूरती विरासत में मिली है। राशा भी फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं। राशा का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम रणबीर है। रवीना टंडन अपने दोनों ही बच्चों के बेहद क्लोज हैं और उन्हें बेशुमार प्यार करती हैं।