दिलीप कुमार के मुताबिक, उस वक्त मेरे सामने दो-तीन नाम रखे गए। ऐसे में यूसुफ खान, दिलीप कुमार और वासुदेव नाम की च्वॉइस मेरे सामने थीं। इस पर मैंने कहा- बस युसूफ खान मत रखिए, बाकी जो दिल करे तय कर लीजिए। फिर दो-तीन महीनों के बाद जब मैंने इश्तेहार में अपना नाम देखा तो मुझे पता चला कि मेरा नाम दिलीप कुमार हो गया है।