वर्क फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'की एंड का' में नजर आई थीं। जया ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इनमें बावर्ची, परिचय, शोर, अनामिका, जंजीर, अभिमान, कोरा कागज, मिली, चुपके चुपके, शोले, सिलसिला, फिजा, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो प्रमुख हैं।