आकाश वाणी और रेस 2
सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'रेस 2' 25 जनवरी, 2013 को रिलीज की गई थी। इसका क्लैश कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा स्टारर 'आकाश वाणी' से हुआ था। 'आकाश वाणी' पर सैफ की फिल्म 'रेस 2' भारी पड़ी थी। दरअसल, इसका बज पहले से 'रेस' से ही बना हुआ था। इसके दूसरे पार्ट ने दुनियाभर में 161 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, कार्तिक की 'आकाश वाणी' फ्लॉप हो गई थी।