4. मूवर्स एंड शेकर्स - जब देर रात शेखर सुमन लगाते थे कॉमेडी का तड़का
1997 में लॉन्च हुए 'मूवर्स एंड शेकर्स' इस लेट नाइट टॉक शो को शेखर सुमन होस्ट करते थे। 2012 तक चले इस शो के करीबन 253 एपिसोड प्रसारित हुए जिसमें गोविंदा, बप्पी लहरी, ओम पुरी से लेकर कादर खान जैसे कलाकार नजर आए। शो पर सेलेब इंटरव्यू, कॉमेडी सेशंस और सेलेब्रिटी गेस्ट की परफॉर्मेंस तक देखने को मिलती थी। शो की सबसे खास बात शेखर सुमन की कॉमेडी और मिमिक्री थी।