पिछले महीने अपनी शादी के सवाल पर रिएक्शन देते हुए ऋचा ने कहा था, "मुझे लगता है कि शादी हो जाएगी इस साल। कर लेंगे किसी तरह से। सिर्फ कोविड की चिंता है और जिम्मेदार रहना चाहती हूं। हम नहीं चाहते कि हम गलत वजह से ख़बरों में आएं। इसके साथ ही हम अभी काफी व्यस्त चल रहे हैं। चीजें खुल गई हैं और काम पूरी गति से चल रहा है।"