अली और ऋचा की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस तिलोतमा शोम ने लिखा है, "उफ़! जानेमंस।" एक्ट्रेस डॉली सिंह ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "हाय! बधाई हो दोनों को।" एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने हार्ट की इमोजी साझा की हैं। आनंदिता बोस, प्रियांशु प्रियांजुली समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है।