ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ पढ़ा निकाह, देखिए रॉयल अवतार में हुई शादी की 8 PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) अब पति-पत्नी बन चुके हैं। दोनों ने मंगलवार को लखनऊ में निकाह पढ़ लिया है। अली फजल ने सोशल मीडिया पर अपनी निकाह की तस्वीरें साझा करते हुए शायरी पोस्ट की है। उन्होंने #RiAli को मेंशन करते हुए लिखा है, "एक दौर हम भी हैं, एक सिलसिला तुम भी हो।" इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। नीचे स्लाइड्स में देखें अली और ऋचा की वेडिंग आउटफिट में तस्वीरें और जानिए कब होगी मुंबई में फिर से शादी...

Gagan Gurjar | Published : Oct 4, 2022 9:18 AM IST
18
ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ पढ़ा निकाह, देखिए रॉयल अवतार में हुई शादी की 8 PHOTOS

अली और ऋचा की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस तिलोतमा शोम ने लिखा है, "उफ़! जानेमंस।" एक्ट्रेस डॉली सिंह ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "हाय! बधाई हो दोनों को।" एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने हार्ट की इमोजी साझा की हैं। आनंदिता बोस, प्रियांशु प्रियांजुली समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है।

28

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी की रॉयल पोशाक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। अली और ऋचा दोनों ही रॉयल अंदाज़ में पोज दे रहे हैं।

38


ऋचा चड्ढा ने शादी के लिए ऑफव्हाइट कलर का गरारा सूट पहना तो वहीं अली फजल भी ऑफ़ व्हाइट कलर की रॉयल शेरवानी में नजर आ रहे हैं।

48

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ऋचा चड्ढा ने हैवी मैचिंग नेकलेस, झुमके, नथनी पहने हुए हैं। उनके सिर पर नजर आ रहा झूमर सबका ध्यान खींच रहा है, जो आमतौर पर मुस्लिम रिवाज से होने वाली शादी में दुल्हन पहनती है।

58

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का आउटफिट बॉलीवुड की दिग्गज डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है।

68

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के फंक्शन 30 सितम्बर को नई दिल्ली में शुरू हुए थे। यहां हल्दी, मेहंदी और संगीत के बाद कथिततौर पर उन्होंने लखनऊ में निकाह किया, जहां से अली फजल ताल्लुक रखते हैं।
 

78


निकाह की तस्वीरों के पहली अली फजल और ऋचा चड्ढा की कॉकतेल पार्टी के वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें उन्हें 'अंबरसरिया' जैसे गानों पर डांस करते देखा गया था। 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos