कभी अपनी ही बीवी के साथ काम करने से दिलीप कुमार ने किया था इनकार, पढ़ें लाइफ के 10 Unknown Fact

मुंबई : हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) नहीं रहे। 98 साल की उम्र में उनका मुंबई के पीडी हिंदूजा अस्पताल में निधन हो गया। डॉक्टर जलील पारकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे अंतिम सांस ली। बॉलीवुड का वो चमकता सितारा जिसने दशकों तक अपनी एक्टिंग स्किल्स और बेहतरीन लुक से इंडस्ट्री में नाम कमाया उनके बारे में कुछ ऐसी बातें भी है, जो कम ही लोग जानते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं दिलीप साहब की जिंदगी से जुड़े 10 Unknown facts...

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2021 3:31 AM IST / Updated: Jul 07 2021, 09:23 AM IST
110
कभी अपनी ही बीवी के साथ काम करने से दिलीप कुमार ने किया था इनकार, पढ़ें लाइफ के 10 Unknown Fact

युसूफ खान से बनें दिलीप कुमार 
दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है। बॉम्बे टॉकीज की फेमस एक्ट्रेस रही देविका रानी ने मोहम्मद युसूफ को ऑन स्क्रीन नाम 'दिलीप कुमार' दिया। इससे पहले दिलीप साहब ने अपना नाम उदय कुमार और वामन कुमार रखने पर भी विचार किया था।

210

पाकिस्तान से थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर थे, जो पाकिस्तान से थे। वह पहले सुपरस्टार भी बने जिन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी हासिल की थी।

310

फलों का ठेला लगाते थे दिलीप साहब
एक्टिंग फील्ड में आने से पहले दिलीप कुमार पुणे में फल बेचते थे। उन्होंने काफी संघर्ष कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी।
 

410

अशोक कुमार ने की दिलीप की सिफारिश
दिलीप कुमार को अपना पहला ब्रेक फिल्म ज्वार भाटा में फेमस स्टार अशोक कुमार की सिफारिश पर मिला था। दिलीप कुमार हमेशा से ही अशोक कुमार को अपना एक्टिंग गुरू मानते थे।

510

सायरा बानो के साथ काम करने से इंकार
दिलीप साहब ने एक बार सायरा बानो (पत्नि बनने से पहले) के साथ काम करने से मना कर दिया था। सायरा (Saira Banu) तब सिर्फ 22 साल की थीं। लेकिन किस्मत का खेल तो देखिए, जिस इंसान के साथ दिलीप कुमार ने फिल्म करने को मना किया, उन्होंने 1966 में 44 साल की उम्र में उनसे ही शादी कर ली। 

610

'जिंदगी की सबसे बड़ी गलती'
दिलीप कुमार ने 1980 में एक हैदराबादी लड़की अस्मा से शादी की। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। इस बारे में अपनी ऑटो बायोग्राफी द सबस्टेंस एंड द शैडो में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि, कैसे यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी - जिसे वह भूलना चाहेंगे।

710

फिल्म के लिए सितार बजाना सीखा
परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले दिलीप कुमार ने कोहिनूर फिल्म में एक गाने के सीक्वेंस के लिए सितार इंस्ट्रूमेंट बजाना भी सीख लिया था।

810

एक्टर नहीं तो क्रिकेटर होते दिलीप कुमार
दिलीप कुमार को क्रिकेट बहुत पसंद था। वो न केवल एक क्रिकेट के फैन थे, बल्कि अपने दिनों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला करते थे। सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के साथ दिलीप ने एक बार चैरिटी समारोह के दौरान एक बहुत फेमस गेंदबाज की गेंद पर 'छक्का' मारा था।

910

बेहद मजाकिया थे दिलीप साहब
ऑन स्क्रीन ट्रेजेडी किंग नाम से मशहूर दिलीप कुमार असल जिंदगी में एक बहुत ही मजेदार व्यक्ति थे और लोगों को घंटों हंसाने के लिए जाने जाते थे।

1010

बेहतरीन अंताक्षरी खिलाड़ी रहें
एक इंटरव्यू के दौरान उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि, दिलीप साहब को संगीत से बहुत प्रेम है। उन्हें इतने गाने आते थे, कि वह अंताक्षरी में किसी को भी हरा सकते थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos