मल्टी स्टारर ये फिल्में बॉक्सऑफिस पर गिरी औंधे मुंह, एक में तो थे 30 स्टार्स फिर भी नहीं बचा पाए इज्जत

Published : May 17, 2021, 11:23 AM IST

मुंबई. डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फिल्म परंपरा (Film Parampara) की रिलीज को 28 साल साल पूरे हो गए हैं। 1993 को रिलीज हुई यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। बड़े और नामी स्टार्स होने के बावजूद फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म में सुनील दत्ता (Sunil Dutt), विनोद खन्ना (Vinod Khanna), आमिर खान (Aamir Khan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रवीना टंडन (Raveena Tandon), नीलाम कोठारी (Neelam Kothari) लीड रोल में थे। वैसे, आपको बता दें कि सिर्फ परंपरा ही नहीं बल्कि ऐसी कई मल्टी स्टारर फिल्में है जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। यह ट्रेंड शोले के बाद शुरू हुआ था, क्योंकि शोले में कई स्टार्स ने एक साथ काम किया और फिल्म जबरदस्त हिट हो गई। इसके बाद निर्देशक ऐसी फिल्में बनाने लगे। हालांकि, नामी स्टार्स से सजी कुछ फिल्में तो हिट साबित हुईं, लेकिन कुछ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। आज हम ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बड़े-बड़े स्टार्स भी फिल्म को हिट नहीं करवा पाए।

PREV
110
मल्टी स्टारर ये फिल्में बॉक्सऑफिस पर गिरी औंधे मुंह, एक में तो थे 30 स्टार्स फिर भी नहीं बचा पाए इज्जत

डारेक्टर मणी रत्नम की फिल्म 2004 में आई फिल्म युवा मल्टीस्टारर फिल्म थी। इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, विवेक ओबोरॉय, ईशा देओल जैसे स्टार्स थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। 

210

2002 में आई फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी में कई सुपरस्टार्स ने काम किया लेकिन फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। राज कुमाक कोहली की फिल्म में सनी देओल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मनीषा कोइराला, सोनू निगम जैसे स्टार्स थे।
 

310

कैजाद गुस्ताद की 2003 में आई फिल्म बूम बॉक्सऑफिस का औंधे मुंह गिरी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, गुलशन कुमार, मधु सप्रे, पद्मा लक्ष्मी, जीनत अमान, जैकी श्रॉफ ने काम किया था। 

410

2003 में कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म एलओसी कारगिल सबसे बड़ी फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन जेपी दत्ता ने किया था। इसमें 30 से ज्यादा स्टार्स ने काम किया था। ये फिल्म दर्शकों में देशभक्ति की भावना नहीं जगा पाई और बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई। फिल्म में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, संजय कपूर, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, महीमा चौधरी, अक्षय खन्ना, मोहनीश बहल, मनोज बाजपेयी ने काम किया था। 

510

डरना जरूरी है 2006 में रिलीज हुई एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन सतीश कौशिक और राम गोपाल वर्मा ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अर्जुन रामपाल, रितेश देशमुख, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, मल्लिका शेरावत, ईशा कोप्पिकर लीड रोल में थे। ये फिल्म जिसने भी देखी वो एक-दूसरे से पूछता रह गया कि डरना किस सीन में था।

610

सलाम-ए-इश्क  2007 में रिलीज हुई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन निखिल आडवानी ने किया था। फिल्म में अक्षय खन्ना, आयशा टाकिया, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, जूही चावला, जॉन अब्राहम, गोविंदा, विद्या बालन जैसे स्टार्स थे। ये सब मिलकर भी फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए।

710

2011 में आई प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण को दर्शकों को सिरे से नकार दिया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, मनोज बाजपेयी, प्रतीक, तनवी आजमी, मुकेश तिवारी, चेतन पंडित, यशपाल शर्मा, सौरभ शुक्ला ने काम किया था। 

810

डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म थैंक्यू भी मल्टी स्टारर फिल्म है। 2011 में आई फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, इरफान खान, सोनम कपूर, सेलिना जेटली, रिमी सेन और मल्लिका शेरावत ने काम किया था। कॉमेडी और अच्छी खासी स्टारकास्ट के भी फिल्म फ्लॉप ही रही।

910

2012 में आई मल्टी स्टारर फिल्म प्लेयर्स को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, बिपाशा बसु, सिकंदर खेर, नील नीतिन मुकेश, बॉबी देओल, विनोद खन्ना, ओमी वैद्य लीड रोल में थे। नामी स्टार्स होने के बाद फिल्म फ्लॉप ही रही।

1010

2019 में आई फिल्म हमशक्ल को साजिक खान ने डायरेक्टर किया था। फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना, बिपाशा बसु, ईशआ गुप्ता, सतीश शाह, नवाब शाह, चंकी पांडे लीड रोल में थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories