INSIDE PHOTOS: 10 एकड़ में फैला 150 कमरे वाला सैफ अली खान का 'महल', कीमत 800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 52 साल के हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 16 अगस्त 1970 को जन्में सैफ अली खान 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं और इसमें उनका आलीशान महल पटौदी पैलेस भी शामिल है। सैफ अली खान का यह पैतृक घर लगभग 10 एकड़ एरिया में फैला हुआ है और इसकी वैल्यू आज की तारीख में लगभग 800 करोड़ रुपए से ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं पटौदी पैलेस की खास बातें, इतिहास और दिखाते हैं इसके अंदर की कुछ शानदार तस्वीरें....

Gagan Gurjar | / Updated: Aug 16 2022, 07:30 AM IST
18
INSIDE PHOTOS: 10 एकड़ में फैला 150 कमरे वाला सैफ अली खान का 'महल',  कीमत 800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा

पटौदी पैलेस के इतिहास के बारे में बात करें तो पटौदी के अंतिम नवाब इफ्तिखार अली खान ने यह भोपाल के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली अपनी बेगम के लिए बनवाया था।

28

1900 के दशक में इंग्लैंड के रहने वाले रॉबर्ट टोर रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के कार्ल मोल्ट वॉन हेंज की मदद से इसका डिजाइन तैयार किया था। इफ्तिखार अली खान के इंतकाल के बाद यह पैलेस उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी और बहू शर्मिला टैगोर को मिल गया था। 

38

मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद 2005 से 2014 तक यह नीमराना होटल ग्रुप के पास रहा। इस अवधि में सैफ अली खान या उनके फैमिली मेंबर्स का पटौदी पैलेस पर कोई दावा नहीं था। 2014 में छोटे नवाब ने इसे वापस ले लिया और वे इसके मालिक बन गए। 

48

पटौदी पैलेस सैफ के परिवार की विरासत का अभिन्न हिस्सा है। क्योंकि यहां सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी और अन्य पूर्वजों को दफनाया गया है।

58

पटौदी पैलेस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बेशकीमती गार्डन है, बड़ा सा स्विमिंग पूल है, कुछ खेती की जगह है और एक अस्तबल है। 

68

पैलेस के अंदर लगभग 150 कमरे हैं , जिनमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, बिलियर्ड्स के लिए 7 कमरे, ड्राइंग रूम्स और असाधारण डाइनिंग हॉल भी है। 

78

सैफ ने पटौदी पैलेस वापस लेने के बाद मुंबई बेस्ड आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया और कुछ हिस्से पर फिर से काम कराया। 

88

पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें हॉलीवुड की 'ईट प्रे लव' के अलावा बॉलीवुड की 'मंगल पांडे : द राइजिंग', ''वीर जारा', 'गांधी : माय फादर' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

और पढ़ें...

'उसने घर बुलाया और बेडरूम में ले जाकर मेरा रेप किया', 30 साल की स्टाइलिस्ट ने सिंगर के खिलाफ दर्ज कराई FIR

स्वतंत्रता दिवस पोस्ट में 'रामायण' शो की सीता ने किया ऐसा ब्लंडर कि पीछे पड़े लोग, बोले- माते ये कैसी माया है?

उम्मीद ना थी 'लाल सिंह चड्ढा' का ऐसा हाल होगा...सदमे में आमिर खान, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रखी डिमांड

चौथे दिन LAAL SINGH CHADDHA' के मुकाबले 'RAKSHA BANDHAN' को मिली ज्यादा ग्रोथ, BOX OFFICE पर ऐसा रहा हाल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos