एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 52 साल के हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 16 अगस्त 1970 को जन्में सैफ अली खान 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं और इसमें उनका आलीशान महल पटौदी पैलेस भी शामिल है। सैफ अली खान का यह पैतृक घर लगभग 10 एकड़ एरिया में फैला हुआ है और इसकी वैल्यू आज की तारीख में लगभग 800 करोड़ रुपए से ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं पटौदी पैलेस की खास बातें, इतिहास और दिखाते हैं इसके अंदर की कुछ शानदार तस्वीरें....
पटौदी पैलेस के इतिहास के बारे में बात करें तो पटौदी के अंतिम नवाब इफ्तिखार अली खान ने यह भोपाल के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली अपनी बेगम के लिए बनवाया था।
28
1900 के दशक में इंग्लैंड के रहने वाले रॉबर्ट टोर रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के कार्ल मोल्ट वॉन हेंज की मदद से इसका डिजाइन तैयार किया था। इफ्तिखार अली खान के इंतकाल के बाद यह पैलेस उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी और बहू शर्मिला टैगोर को मिल गया था।
38
मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद 2005 से 2014 तक यह नीमराना होटल ग्रुप के पास रहा। इस अवधि में सैफ अली खान या उनके फैमिली मेंबर्स का पटौदी पैलेस पर कोई दावा नहीं था। 2014 में छोटे नवाब ने इसे वापस ले लिया और वे इसके मालिक बन गए।
48
पटौदी पैलेस सैफ के परिवार की विरासत का अभिन्न हिस्सा है। क्योंकि यहां सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी और अन्य पूर्वजों को दफनाया गया है।
58
पटौदी पैलेस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बेशकीमती गार्डन है, बड़ा सा स्विमिंग पूल है, कुछ खेती की जगह है और एक अस्तबल है।
68
पैलेस के अंदर लगभग 150 कमरे हैं , जिनमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, बिलियर्ड्स के लिए 7 कमरे, ड्राइंग रूम्स और असाधारण डाइनिंग हॉल भी है।
78
सैफ ने पटौदी पैलेस वापस लेने के बाद मुंबई बेस्ड आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया और कुछ हिस्से पर फिर से काम कराया।
88
पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें हॉलीवुड की 'ईट प्रे लव' के अलावा बॉलीवुड की 'मंगल पांडे : द राइजिंग', ''वीर जारा', 'गांधी : माय फादर' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।