Dilip Kumar जयंती पर महीनों बाद घर से निकली सायरा बानो, धर्मेंद्र ने भी नम आंखों से दोस्त को किया याद

मुंबई. भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की आज 99वीं जयंती है। आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें बर्थ डे विश करना नहीं भूल रहे हैं। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (saira banu) महीनों बाद अपने घर से बाहर निकली। सायरा बानो को व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ने आमंत्रित किया था। व्हिस्लिंग वुड्स ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें धर्मेंद्र(Dharmendra), सुभाष घई (Subhash Ghai) ने भी शिरकत की।  इस दौरान सायरा बानो अपने साहेब को याद करके भावुक हो गई। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 11 2021, 10:01 PM IST
16
Dilip Kumar जयंती पर महीनों बाद घर से निकली सायरा बानो, धर्मेंद्र ने भी नम आंखों से दोस्त को किया याद

दिलीप कुमार इसी साल हम सबको छोड़कर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।  ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार 7 जुलाई 2021 को अंतिम सांस ली थी।

26

दिलीप कुमार के जाने के बाद पहली बार सायरा बानो घर से निकली और अपनी जान को  व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट जाकर श्रद्धांजलि दी। 
 

36

दरअसल, व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट के छात्रों ने दिलीप कुमार की पेंटिंग्स बनाई, जिसे देखने के लिए सायरा बानो को बुलाया गया था।

Related Articles

46

इस दौरान वो दिलीप कुमार को याद कर रोने लगी। धर्मेंद्र ने उन्हें सहारा दिया। यहां तक की सुभाष घई ने भी सायरा बानो को चुप कराने की कोशिश की। वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर इमोशनल हो जाएंगे।

56

दिलीप कुमार के अच्छे दोस्तों में शुमार धर्मेंद्र ने भी श्रद्धांजलि दी। उनकी आंखों में दोस्त के जाने का गम दिखाई दे रहा था। 

66

धर्मेंद्र के साथ सुभाष घई भी नजर आएं। सबने मिलकर अपने चहेते स्टार को श्रद्धांजलि दी। दिलीप साहब भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए आज भी हमारे बीच में हैं।

और पढ़ें:

नरगिस से लेकर महेश भट्ट तक इन सेलेब्स ने तोड़ दी मजहब की दीवार, प्यार को पाने की खातिर अपनाया अलग धर्म

Atrangi Re के प्रमोशन पर छोटे कपड़े पहन पहुंची Sara Ali Khan, धनुष ने एक्ट्रेस के सामने जोड़ लिए हाथ

ANUSHKA SHARMA WEDDING ANNIVERSARY: अनुष्का ने शेयर की विराट संग तस्वीरें, खट्टी-मीठी यादों का खोला पिटारा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos