मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स, फुल एंटरटेनमेंट मे भरा पड़ा है। ट्रेलर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा लीड रोल में है। फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट की है। 13 मई को रिलीज होने वाली सलमान की यह कोई पहली धमाकेदार एक्शन फिल्म नहीं है। इसके पहले भी उन्होंने जबरदस्त एक्शन से भरी फिल्मों में काम किया है। इस पैकेज में आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सलमान ने कई ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में करन अर्जुन, जीत, जुड़वा, वॉन्टेड, एक था टाइगर, किक, टाइगर जिंदा है, दबंग सहित अन्य शामिल है। इन फिल्मों ने अपने बजट से दोगुना और तिगुनी कमाई की।
210
2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है धमाकेदार एक्शन से भरी थी। इस फिल्म को 210 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 432 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
310
140 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म किक 2014 में आई थी। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 283 करोड़ रुपए कमाए थे।
410
2012 में आई दबंग 2 को 84 करोड़ रुपए में बनाया गया था। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 202 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
510
एक था टाइगर की मैकिंग में 92 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। 2012 में आई जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म बॉक्सऑफिस पर 251 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
610
2010 में आई फिल्म दबंग ने 193 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म को 41 करोड़ रुपए में बनाया गया था।
710
2009 में आई फिल्म वॉन्टेड को 52 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 83 करोड़ रुपए कमाए थे।
810
सलमान खान की जुड़वा 1997 में आई थी। इस फिल्म को 6.25 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने उस जमाने में 23 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
910
7 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जीत 1996 में आई थी। इस फिल्म ने 27 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
1010
1995 में आई फिल्म करन-अर्जुन को महज 6 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर उस जमाने में 42 करोड़ रुपए की कमाई की थी।