मुंबई। फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) में सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन रहीं भूमिका चावला (Bhumika Chawla) 'बिग बॉस' के 15वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने भूमिका को अप्रोच किया है और दोनों के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है। अगर भूमिका वाकई शो में आती हैं तो सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होगी। बता दें कि 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' में भूमिका ने निर्जरा का किरदार निभाया था। इस फिल्म में भोली-भाली और मासूम निर्जरा की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।