जिस शख्स से योगा सीखती थी सलमान की एक्ट्रेस उसी को दे बैठी दिल, शादी के 7 साल बाद बनी 1 बेटे की मां

Published : Jun 05, 2021, 02:25 PM IST

मुंबई। फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) में सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन रहीं भूमिका चावला (Bhumika Chawla) 'बिग बॉस' के 15वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने भूमिका को अप्रोच किया है और दोनों के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है। अगर भूमिका वाकई शो में आती हैं तो सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होगी। बता दें कि 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' में भूमिका ने निर्जरा का किरदार निभाया था। इस फिल्म में भोली-भाली और मासूम निर्जरा की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।  

PREV
17
जिस शख्स से योगा सीखती थी सलमान की एक्ट्रेस उसी को दे बैठी दिल, शादी के 7 साल बाद बनी 1 बेटे की मां

नहीं मिली कामयाबी तो बसा लिया घर : 
21 अगस्त, 1978 को नई दिल्ली में जन्मी भूमिका ने करियर की शुरुआत 2000 में तेलुगु फिल्म 'युवाकुडु' से की थी। हालांकि साउथ में कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई, लेकिन सलमान के साथ डेब्यू करने के बावजूद वो कामयाब नहीं हो पाईं। फिल्मों में सक्सेस न मिलने के बाद भूमिका ने 2007 में अपने ही योग टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली।

27

शादी से पहले 4 साल तक किया योगा टीचर को डेट : 
शादी के पहले भूमिका चावला ने योग गुरू भरत ठाकुर को 4 साल तक डेट किया। योगा सीखते-सीखते पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों की शादी 21 अक्टूबर, 2007 को देवलाली (नासिक) के एक गुरुद्वारे में हुई थी। 

37

शादी के 7 साल बाद बनी बेटे की मां : 
शादी के 7 साल बाद फरवरी, 2014 में भूमिका ने एक बेटे को जन्म दिया। भूमिका आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'खामोशी' में नजर आईं, लेकिन इसमें उनके रोल को किसी ने नोटिस नहीं किया। इससे पहले उन्होंने 'धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी की बहन का रोल प्ले किया था। वैसे, भूमिका अब फिल्मों से दूर अपनी छोटी-सी फैमिली में बिजी हैं।

47

रियल नाम भूमिका नहीं कुछ और : 
भूमिका का जन्म दिल्ली की पंजाबी फैमिली में हुआ था। भूमिका के पिता एमएस चावला फौज में रहे हैं वहीं उनकी मां टीचर थीं। भूमिका के बचपन का नाम रचना था और उन्हें प्यार से घर में लोग गुड़िया बुलाते थे। भूमिका का एक बड़ा भाई और बड़ी बहन है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।

57

अब तक काफी बदल चुका भूमिका का लुक : 
भूमिका चावला को बॉलीवुड में आए हुए 18 साल हो गए हैं। इतने लंबा वक्त गुजरने के साथ ही उनके लुक में भी काफी बदलाव आया है। भूमिका अब बॉलीवुड में तो नहीं लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस साल भूमिका कन्नई नम्बाथे, सीटीमार और पागल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। 

67

इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं भूमिका :
सलमान के साथ 'तेरे नाम' करने के बाद भूमिका ने 'रन' (2004), 'दिल ने जिसे अपना कहा' (2004), 'सिलसिले' (2005), 'दिल जो भी कहे' (2005), 'फैमिली' (2006) सहित कई फिल्मों में काम किया। लेकिन वे बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाईं।

77

साउथ की इन फिल्मों में दिखीं भूमिका : 
2000 में तेलुगु फिल्म 'युवाकुडु' (Yuvakudu) से डेब्यू करने के बाद उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म 'खुशी' (2001) थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इसके अलावा उन्होंने 'रोजा कुटम' (2002), 'मिस्सममा' (1995), 'आदन्थे अडो टाइप' (2003), 'जय चिरंजीवा' (2005), 'स्वागतम' (2008), 'भ्रमरम' (2009), 'ना स्टाइले वेरु' (2009) सहित कई साउथ की फिल्मों में काम किया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories