तो क्या पैंट पहनना ही भूल गई सलमान की एक्ट्रेस, बीच सड़क इस हाल में फोन पर करती रही बात : PHOTOS

Published : Oct 23, 2021, 01:38 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:26 PM IST

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की एक्ट्रेस और एक्स गर्लफ्रेंड रही संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) शुक्रवार को बांद्रा स्थित एक सैलून के बाहर नजर आईं। इस दौरान संगीता बिजलानी ब्लैक कलर का कुर्ता पहने नजर आईं। संगीता बिजलानी को इस हाल में देख लोग उन्हें हैरानी भर नजरों से देखते रहे। बता दें कि संगीता बिजलानी बीच सड़क पर मोबाइल पर किसी से बात करती नजर आईं। संगीता बिजलानी का ये लुक आकर्षण का केंद्र बना रहा। बिन मेकअप दिखीं मलाइका..

PREV
18
तो क्या पैंट पहनना ही भूल गई सलमान की एक्ट्रेस, बीच सड़क इस हाल में फोन पर करती रही बात : PHOTOS

बता दें कि संगीता बिजलानी और सलमान खान की शादी होने वाली थी। जासिम खान की किताब 'बीइंग सलमान' में इस बात को लेकर दावा किया गया है कि संगीता बिजलानी ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी और सलमान की शादी तय होने की बात कबूल की थी।

28

दोनों की शादी 27 मई 1994 को होने वाली थी। यहां तक कि कार्ड भी छप चुके थे। लेकिन ऐन मौके पर दोनों की शादी टूट गई। बाद में संगीता ने क्रिकेटर अजहरुद्दीन से शादी कर ली थी। हालांकि, बाद में उनका तलाक हो गया। 

38

मलाइका अरोड़ा शुक्रवार को बांद्रा स्थित एक सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मलाइका बिन मेकअप लुक में नजर आईं। मलाइका ने अपने बाल खुले रखे थे और वो मरून कलर की ड्रेस में दिखीं।

48

अर्जुन कपूर शुक्रवार को बांद्रा स्थित एक सैलून के बाहर नजर आए। बता दें कि इसी सैलून में उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थीं। इस दौरान अर्जुन बड़े बाल और बियर्ड लुक में डैशिंग लग रहे थे। 

58

कृति सेनन शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान कृति टॉप और पैंट के अलावा ओवरकोट में नजर आईं। बता दें कि कृति जल्द ही फिल्म 'हम दो हमारे दो' में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। 

68

टाइगर श्रॉफ शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। इस दौरान टाइगर ने नेवी ब्लू टीशर्ट और ब्लू कलर की जींस पहनी थी। टाइगर ने कार के बगल में खड़े होकर मीडिया को जमकर पोज दिए। 

78

रकुल प्रीत सिंह शुक्रवार रात को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान रकुल ब्लू जींस और रेड शर्ट में नजर आईं। बता दें कि रकुलप्रीत सिंह अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आ चुकी हैं। 

88

कार्तिक आर्यन शुक्रवार को जुहू स्थित अपने घर के बाहर नजर आए। इस दौरान कार्तिक जींस-शर्ट में नजर आए। हालांकि, वहां मीडिया के कैमरे देख कार्तिक ने उनके हाथ जोड़ लिए। 

ये भी पढ़ें-

इतनी छोटी निकर में दिखी शाहिद कपूर की पत्नी तो लोगों को हजम नहीं हुई बात, करने लगे भद्दे कमेंट्स

सलमान खान के भाई से तलाक लेने से एक रात पहले आखिर क्या हुआ था मलाइका अरोड़ा के साथ, जानें सबकुछ

6 हजार लड़कियों के मैरिज प्रपोजल ठुकरा चुके हैं प्रभास, जानें आखिर क्यों रुकवा दी थी अनुष्का शेट्टी की शादी

झुकी कमर और ढीले-ढाले से नजर आए सनी देओल तो उधर धर्मेंद्र को पैदल चलने में हुई दिक्कत, ये भी दिखे

करीना कपूर के दादा ने की थी भागकर शादी, पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी अजीब शर्त

इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

Recommended Stories