कभी हाथ पैर बांध सलमान को फेंक दिया जाता था इस कुएं में, सामने आई थी एक बड़ी वजह

मुंबई। सलमान खान 54 साल के हो गए हैं। उनका जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में 27 दिसंबर, 1965 को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ था। अस्पताल के सुपरिनटेंडेंट डॉक्टर नीलेश दलाल ने सलमान के बर्थ रजिस्टर पर उस डेट को मार्क भी किया था। वैसे, सलमान बचपन से ही काफी शरारती थे, लेकिन उन्हें तैराकी से डर लगता था। ऐसे में उनका डर दूर करने के लिए कई बार उन्हें रस्सी से बांधकर पड़ोस के कुएं में फेंक दिया जाता था। वैसे, सलमान की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई इंटरेस्टिंग किस्से हैं, जिन्हें जसीम खान की किताब 'बीईंग सलमान' में लिखा गया है। हम बता रहे हैं इसी किताब में लिखे सलमान के बचपन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 8:07 AM IST

17
कभी हाथ पैर बांध सलमान को फेंक दिया जाता था इस कुएं में, सामने आई थी एक बड़ी वजह
जन्म के वक्त 6.5 पौंड के थे सलमान : जन्म के वक्त ही सलमान का वजन 6.5 पौंड (करीब 3 किलो) था। सलमान जब ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो गर्मी की छुट्टियों में उनका फेवरेट डेस्टिनेशन इंदौर हुआ करता था। इस दौरान सलमान दोस्तों के साथ कच्चे आम (कैरियां) और जामुन तोड़ते थे और उन्हें नमक के साथ चटखारे लगाकर खाते थे।
27
जब सलमान को बांधकर कुएं में फेंक दिया : सलमान के क्लोज रिलेटिव्स के मुताबिक पहले वो बचपन में तैरने से काफी डरते थे। एक दिन उनकी बड़ी अम्मी ने सलमान को रस्सी से बांधा और पड़ोस के कुएं में फेंक दिया। यह सलमान के लिए स्विमिंग का पहला लेसन था। इसके बाद तो सलमान अक्सर इस कुएं में तैरने जाया करते थे। बचपन में उन्होंने यहीं स्विमिंग सीखी और आज वो बहुत अच्छे तैराक हैं।
37
इंदौर की सड़कों पर साइकिल दौड़ाते थे सलमान : सलमान ने भले ही अलग-अलग शहरों के स्कूलों में पढ़ाई की हो, लेकिन हर साल हॉलिडे पर वो इंदौर जरूर आते थे। सलमान को दोपहर में इंदौर की सड़कों पर साइकिल और स्कूटर चलाना काफी अच्छा लगता था। इंदौर में ही सलमान ने घोड़ागाड़ी की लगाम पकड़ना सीखा। इतना ही नहीं शाम होते ही सलमान गन्ने के रस की दुकान (मधुशाला) पर पहुंच जाते थे। सलमान की आंटी सूफिया के मुताबिक वो खाने के बेहद शौकीन हैं। वो अक्सर मुझसे कहते थे-आंटी मेरे लिए खीर और कबाब बनाओ।
47
जब रेसिंग स्टंट के दौरान टूट गया था हाथ : सलमान के एक और कजिन मतीन खान के मुताबिक, हमारा बचपन काफी मजे में गुजरा। हम आसपास के गांवों में जीप से जाते थे और फिर वहां धूलभरे रास्तों पर बाइक स्टंट करते थे। इसके अलावा सलमान और हम लोग पेड़ पर चढ़कर ताजे फल खाते थे। एक बार हम इंदौर के पास बरदारी गांव में थे तो रेसिंग स्टंट के दौरान सलमान का हाथ टूट गया था। बरदारी गांव सलमान के घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।
57
जब कीचड़ में सने सलमान ने कुएं में लगाई डुबकी : बरदारी गांव वो जगह है जहां सलमान के सभी कजिन और दोस्त उन्हें खेलने के लिए अक्सर बुलाते थे। मतीन के मुताबिक, कई बार हम लोग कीचड़भरे रास्तों पर जीप चलाते थे। एक बार तो जीप कीचड़ में फंस गई और फिर हम सबने मिलकर उसे धक्का लगाकर बाहर खींचा। बाद में कीचड़ से हमारे कपड़े खराब हो गए तो सभी ने एक कुंए में डुबकी लगाई और जमकर स्विमिंग की।
67
कई बार लड़कियों से छेड़खानी भी करते थे सलमान... सलमान के कजिन के मुताबिक कई बार सलमान हंसी-मजाक में लड़कियों के साथ छेड़खानी भी करते थे। इतना ही नहीं सलमान लड़कियों को अपनी शरारतों से डराते थे। हालांकि वो ये सब मजाक और मस्ती के लिए ही करते थे।
77
इंदौर के दिनों में ही दिखने लगी थी सलमान की एक्टिंग : इतना ही नहीं सलमान की एक्टिंग स्टाइल भी इंदौर के दिनों में ही दिखने लगी थी। सलमान के एक और कजिन मतीन खान के मुताबिक, उन्होंने एक बार सलमान से पूछा कि वो एक्टिंग कैसे कर लेते हैं तो इस पर सलमान ने कहा- हम जिंदगी में जो भी महसूस और एन्जॉय करते हैं, बस उसे ही ऑनस्क्रीन पर उतारना है। मेरे जैसे लोग ऐसा करते हैं और आज की तारीख में वो स्टार हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos