Salman Khan के 'Da-Bangg' टूर से आउट हुई Katrina Kaif, शिल्पा शेट्टी अब मचाएंगी धूम

Published : Dec 01, 2021, 07:41 PM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman khan) का दा-बैंग टूर (‘Da-Bangg’) काफी फेमस हैं। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 और 2021 में इसका आयोजन नहीं हुआ था। लेकिन एक बार फिर से बॉलीवुड के भाईजान अपनी टीम के साथ दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में धमाका करने के लिए तैयार हैं।  लेकिन इस बार दबंग खान के टीम में बदलाव देखने को मिल रहा है। साल 2019 में अभिनेता के साथ कैटरीना कैफ (Katrina kaif) डांस का जादू बिखेरा था, वो इस बार इस टूर से आउट हो गई हैं। इनकी जगह पर 'धड़कन' फेम शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को मौका दिया गया है।

PREV
16
Salman Khan के 'Da-Bangg' टूर से आउट हुई Katrina Kaif, शिल्पा शेट्टी अब मचाएंगी धूम

टूर के लिए जारी किए गए पोस्टर में कैटरीना कैफ गायब हैं। वहीं,  श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की  तस्वीर दिखाई दे रह हैं। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर भी दा-बैंग का पोस्टर जारी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हम दा-बैंग के साथ वापस आ गए हैं क्योंकि शो बिजनेस जैसा कोई व्यवसाय नहीं है!'

26

शिल्पा शेट्टी सलमान के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिसमें ‘औजार’, ‘फिर म‍िलेंगे’, ‘शादी करे फंस गया यार’, ‘गर्व’ जैसी मूवी शामिल है। वो अब एक्टर के साथ अपने फिल्मों के गाने पर शो में परफॉर्म करती दिखाई देंगी। अदाकारा इस टूर को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

36

टूर में कैटरीना के नहीं शामिल होने की वजह उनकी शादी भी बताई जा रही है। खबरों की मानें तो व‍िक्‍की कौशल के साथ 7-8-9 द‍िसंबर को राजस्‍थान के सवाई माधोपुर में रॉयल अंदाज में सात फेरे लेने जा रही हैं। 2019 में हुए दा-बैंग टूर में कैटरीना कैफ और सलमान की जोड़ी को स्टेज पर लोगों ने खूब पसंद किया था। 

46

इसके साथ ही इस टूर में सलमान के साथ कुछ नए चेहरे भी परफॉर्म करने वाले हैं। जिसमें सई मांझरेकर भी हैं। पिछली बार साल 2019 में हुए टूर में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई थी। लेकिन इसबार पोस्टर में उनका चेहरा नहीं है। 

56

अपने इस टूर के तहत सलमान और उनकी टीम साउदी अरब में 10 द‍िसंबर को परफॉर्म करेगी। जैकलीन फर्नांडीज, आयुष शर्मा, प्रभूदेवा, मनीष पॉल, साई मांझेकर, शिल्पा शेट्टी, गुरू रंधावा जैसे कलाकार स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

66

वहीं खबर है कि सलमान खान कैटरीना की शादी में शिरकत नहीं करेंगे। पहले खबर आई थी कि वो शादी वाले दिन समारोह में थोड़ी देर के लिए शामिल होंगे। लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि वो अपनी हीरोईन की वेडिंग में नहीं जाएंगे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories