मुश्ताक खान
किरदार : गुल्लु उर्फ गुलराज खान
मुश्ताक खान ने फिल्म में सनी देओल के दोस्त गुल्लू का किरदार निभाया था, जो कि बंटवारे के बाद पाकिस्तान चला जाता है। मुश्ताक खान आखिरी बार 2020 में फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आए थे। इसके अलावा वो सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के थर्ड सीजन में नजर आ चुके हैं।