'राधे' की पायरेसी को लेकर एक्शन में Salman Khan, मैनेजर ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत, होगी कार्रवाई

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) रिलीज हो गई। यह फिल्म ओटीटी फ्लेटफॉर्म के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। भले ही फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला हो लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई। विदेश में इस मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रिलीज से पहले सलमान ने वीडियो शेयर कर फैंस से अपील की थी कि- एक फिल्म बनाने में बहुत लोग मेहनत करते हैं। हमें बहुत दुख होता जब कुछ लोग पायरेसी करके ये फिल्म देखते हैं। आप सब से कमिटमेंट मांगता हूं फिल्म सही प्लेटफॉर्म एन्जॉय करें। इस ईद ऑडियंस का कमिटमेंट होगा। नो पायरेसी इन एंटरटेनमेंट। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म राधे रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई। कई वेबसाइट्स के जरिए फिल्म के पायरेटेड वर्जन को फ्री देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। फिल्म के लीक होने से नाराज सलमान ने फैंस से 'राधे' को देखने के लिए पायरेटेड साइट्स का उपयोग करने से बचने की अपील की थी। 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2021 6:35 AM IST

18
'राधे' की पायरेसी को लेकर एक्शन में Salman Khan, मैनेजर ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत, होगी कार्रवाई

हाल ही में सलमान खान के मैनेजर ने 'राधे' की पाइरेसी करने वालों के खिलाफ मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में डीसीपी (साइबर) रश्मि करंदीकर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई एक्टर की नई फिल्म की चोरी के बारे में उन्हें एक लिखित शिकायत मिली है। करंदीकर ने कहा- हमने प्राप्त शिकायत की जांच शुरू कर दी है और हमारी टीम उन साइटों के सोर्स को ट्रैक करेगी, जिन पर फिल्म के पायरेटेड वीडियो अपलोड किए गए हैं।

28

इससे पहले सलमान खान ने रविवार को पोस्ट एक शेयर कर पायरेसी करने वालों पर भड़कते हुए लिखा था-हमने आपको 249 रुपए प्रति व्यू के उचित मूल्य पर हमारी फिल्म राधे देखने की पेशकश की है। इसके बावजूद पायरेटेड साइट्स राधे की अवैध रूप से स्ट्रीमिंग कर रही हैं, जो एक गंभीर अपराध है। साइबर सेल इन सभी अवैध पायरेटेड साइट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। प्लीज पायरेसी में भाग न लें, नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। कृप्या समझें कि आप साइबर सेल के साथ बहुत परेशानी में पड़ जाएंगे।

38

राधे से पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं। इस साल सबसे पहले राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही ऑनलाइन लीक हुई थी। इसके बाद जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा भी तमिल रॉकर्स, मूवीरूल्ज जैसी पायरेसी साइटों पर लीक हो गई। इनके पहले केसरी, लुका छिपी, बदला, गली ब्बॉय, मणिकर्णिका, लक्ष्मी, लव आजकल, सुल्तान, टॉयलेट एक प्रेमकथा, रेस 3, उड़ता पंजाब, पा, ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।

48

सलमान खान की राधे को ओटीटी प्लेटफॉम जी 5 के साथ भारत में सिर्फ तीन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। त्रिपुरा के तीन थिएटर्स में इसे रिलीज किया गया है। जबकि विदेशों में इसे अच्छे खासे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में राधे 69 स्क्रीन्स और न्यूजीलैंड में 26 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। आपको बता दें कि जिस दिन फिल्म रिलीज हुई थी उसी दिन एक साथ इतने लोगों ने जी 5 ऐप लॉगइन किया कि सर्वर ही क्रेश हो गया था।

58

कोरोना की दूसरी लहर से सभी जूझ रही है। देशभर के सिनेमाघरों पर ताला लगने की वजह से सलमान के फैंस थिएटरों में जाकर फिल्म को देखने का मजा नहीं ले पाए। उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की गई है। फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं विदेशों में पहले दिन की कमाई में कमी आने के बाद दूसरे दिन के आंकड़ों में 55% की उछाल देखने की मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो राधे ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पहले दिन लगभग 41.67 लाख रुपए की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन 64.9 लाख रुपए की कमाई की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म के आंकड़े अच्छे बताए जा रहे हैं।

68

फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसके बाद फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं। दर्शकों से मिले इस प्यार का आभार खुद सलमान खान ने माना है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि इस फिल्म को पहले दिन ही 4.2 मिलियन व्यूज मिले। जो एक बेहद शानदार आंकड़ा हैं। उन्होंने लिखा- आप सभी को ईद की बधाई, आप सभी का शुक्रिया राधे को पहले दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाने के लिए। फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और सहयोग के बिना नहीं चल पाएगी। थैंक्यू। बता दें इससे पहले ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी के नाम पर था। लक्ष्मी को पहले दिन 3.7 मिलियन व्यूज मिले थे। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को 2.3 मिलियन व्यूज मिले थे।

78

राधे की रेटिंग भी मूवी रेटिंग साइट आईएमडीबी पर कुछ खास नहीं रही। फिल्म को सिर्फ ओटीटी पर 42 लाख व्यूज मिले हैं लेकिन आईएमडीबी (IMDB) की रेटिंग कुछ और ही कह रही है। आईएमडीबी पर इसे 10 में से महज 2.1 रेटिंग मिली है यानी सलमान की यह फिल्म फ्लॉप हो गई है। 28,961 यूजर्स की प्रतिक्रिया के बाद फिल्म को यह रेटिंग दी गई है। इतना ही नहीं सबसे कम रेटिंग वाली सलमान की ये दूसरी फिल्म है, इससे पहले रेस 3 को आईएमडीबी पर 1.9 रेटिंग मिली थी।

88

प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी लीड रोल में है। फिल्म की कहानी मुंबई शहर पर आधारित है, जिसमें सलमान खान के एक्शन के अलावा कुछ और नहीं दिखाया गया है। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई कहीं भी और कुछ भी कर सकता है। राधे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 10 सालों में 97 एनकाउंटर कर चुका है और जिसके 23 ट्रांसफर हो चुके हैं। मुंबई शहर को ड्रग माफिया के चंगुल से छुड़ाने के लिए राधे की शहर में फिर से वापसी होती है। फिल्म में गुंडों को सबक सिखाने और मिशन को अंजाम देने के साथ उसे अपने बॉस की बहन दिया यानी दिशा पटानी से प्यार हो जाता है। फिल्म में टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल एक्शन दिखाया गया है। फिल्म में दिशा पटानी जब भी सीन में नजर आती हैं हॉट और ग्लैमरस अंदाज में दिखती हैं लेकिन उनका ट्रैक फिल्म से कुछ खास मेल नहीं खाता। गैंगस्टर के किरदार में रणदीप हुड्डा धमाकेदार एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos