राधे से पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं। इस साल सबसे पहले राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही ऑनलाइन लीक हुई थी। इसके बाद जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा भी तमिल रॉकर्स, मूवीरूल्ज जैसी पायरेसी साइटों पर लीक हो गई। इनके पहले केसरी, लुका छिपी, बदला, गली ब्बॉय, मणिकर्णिका, लक्ष्मी, लव आजकल, सुल्तान, टॉयलेट एक प्रेमकथा, रेस 3, उड़ता पंजाब, पा, ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।