नहीं रहा सलमान खान की फिल्म 'रेडी' का ये एक्टर, 27 साल की उम्र में इस गंभीर बीमारी का था शिकार

Published : May 23, 2020, 03:11 PM IST

मुंबई. सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में काम कर चुके एक्टर मोहित बघेल का निधन हो गया है। उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र महज 27 साल में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो कम उम्र में ही कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। कड़ी मेहनत और लगन से मोहित बघेल ने छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई थी। 

PREV
15
नहीं रहा सलमान खान की फिल्म 'रेडी' का ये एक्टर, 27 साल की उम्र में इस गंभीर बीमारी का था शिकार

छोटे पर्दे पर कॉमेडी शो में झंडा गाड़ने के बाद मोहित ने बॉलीवुड का रुख किया था। सलमान खान और आसिन के साथ भी मोहित ने काम किया था। उन्होंने 'रेडी' फिल्म में छोटे अमर चौधरी का दमदार किरदार निभाया था। मोहित बघेल के निधन से ब्रजवासियों में शोक की लहर है। वो मथुरा से ताल्लुक रखते थे। 

25

मोहित की मौत की वजह से पूरा मथुरा शहर दुखी है। 27 साल की उम्र में जिंदगी की जंग हारने वाले मोहित को लेकर कहा जा रहा है कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से उन्हें सही इलाज वक्त पर नहीं मिल पाया। कैंसर पीड़ित मोहित का इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे मथुरा स्थित अपने घर पर ही थे।

35

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मोहित बघेल की आज सुबह 10 बजे के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी थी। परिजन मोहित को लेकर तुरंत नयति अस्पताल पहुंचे थे। एक्टर के घरवालों का आरोप है कि अस्पताल ने मोहित को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। 

45

इसके बाद मोहित की हालत बिगड़ती चली गई। घरवालों का कहना था कि अगर अस्पताल में सही समय पर इलाज मिल जाता तो मोहित बघेल की जान बचाई जा सकती थी। 

55

हास्य कलाकार मोहित को मथुरा में जानने-पहचानने वाले और उसके दोस्त, आज गमगीन हैं। मोहित के एक दोस्त ने कहा कि इलाज न मिलने से उसकी जान चली गई। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories