मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) गुरुवार को ईद के मौके पर रिलीज हुई। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान में रखते हुए फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई। सलमान की फिल्म ने लोगों को दीवाना बना दिया है। ट्विटर पर फैन्स ने फिल्म की जबरदस्त तारीफ की। आपको बता दें कि फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए सलमान ने फैसले को बदल दिया था। राधे की स्ट्रीमिंग ZeePlex पर की गई। एक तरफ जैसे ही यह फिल्म रिलीज हुई तो इतनी ज्यादा संख्या में दर्शकों ने Zee5 ऐप पर लॉगिन किया कि सर्वर क्रैश हो गया, वहीं रिलीज के कुछ ही घंटे बाद यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। दर्शकों का कहना है कि राधे एकदम एक्शन पैक्ड फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा है। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सलमान ने कुछ ऐसी फिल्में भी रिजेक्ट की जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।