सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म थिएटर्स के साथ ही जीप्लेक्स और जी5 पर रिलीज होगी, हालांकि फिल्म देखने के लिए एक निश्चित राशि खर्च करनी होगी, क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म पे पर व्यू के आधार पर रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा हैं।