इस महीने OTT पर सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक बिखेरेंगे जलवा, जानें कब-कहां रिलीज होगी Films

मुंबई. पिछले साल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। इस साल कोरोना की वजह से हालात ज्यादा खराह हो गए हैं। कई फिल्ममेकर्स जो अपनी फिल्में सिनेमाघरों को रिलीज करने के लिए तारीख तक तय कर चुके थे उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए है। कईयों न रिलीज डेट तक टाल दी है। वहीं, इसी बीच कई मेकर्स ने हालातों को देखते हुए अब फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने यानी मई में कई फिल्मों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इनमें बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक की फिल्में शामिल है।

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2021 4:07 PM / Updated: May 01 2021, 04:10 PM IST
19
इस महीने OTT पर सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक बिखेरेंगे जलवा, जानें कब-कहां रिलीज होगी Films

सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे।  बता दें कि फिल्म थिएटर्स के साथ ही जीप्लेक्स और जी5 पर रिलीज होगी, हालांकि फिल्म देखने के लिए एक निश्चित राशि खर्च करनी होगी, क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म पे पर व्यू के आधार पर रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा हैं।

29

अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत की फिल्म सरदार का ग्रैंडसन 18 मई को रिलीज होगी। फिल्म में नीना गुप्ता, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

39

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का विचार कर रहे हैं। फिल्म 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है लेकिन अब यह हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार से बात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हॉटस्टार की टीम ने फिल्म देखी है और उन्हें फिल्म की टीम को 150 करोड़ रुपए देने में कोई नुकसान नजर नहीं आ रहा है। अगर बात फाइनल होती है तो अक्षय की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।

49

फरहान अख्तर की फिल्म तूफान सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के कारण थिएटर्स तक दर्शक नहीं पहुंच पा रहे हैं, ऐसे में फिल्म अब 21 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म में परेश रावल एक कोच की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म अजेनम प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी।

59

हम भी अकेले तुम भी अकेले फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है। इस फिल्म में अंशुमान झा और जरीन खान लीड रोल में है। फिल्म एक होमोसेक्सुअल लड़के और लेस्बियन लड़की के रोड ट्रिप की कहानी है। यह फिल्म 9 मई को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

69

सिनेमा बंदी का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है। बता दें कि ये फिल्म कुछ लोगों द्वारा फिल्म बनाने के पैशन को दिखाती है। यह फिल्म 14 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

79

जॉम्बीज पर आधारित फिल्म आर्मी ऑफ दे डेड हॉलीवुड फिल्म है। फिल्म में बटिस्टा, एला परनेल, ओमरी हार्डविक के साथ ही हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जैक स्नायडर ने किया है। यह फिल्म 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

89

सुपरहिट फिल्म वंडर वुमन 1984, 15 मई को रिलीज होगी। गैल गैडट स्टारर ये फिल्म बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, कोविड के चलते कई फैन्स फिल्म का लुत्फ नहीं उठा पाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज देखी जा सकेगी।

99

वेब सीरीज लावा का दावा 5 मई को नेटफ्लिक पर रिलीज होगी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos