लॉकडाउन की वजह से भतीजे के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके सलमान खान, है इस बात का मलाल

Published : Apr 01, 2020, 10:17 AM IST

मुंबई. कोरोना और लॉकडाउन के बीच सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का निधन हो गया और इसकी वजह से अब वो काफी अपसेट हैं। साथ ही सलमान इस बात से भी काफी दुखी हैं कि वो भतीजे के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके। क्योंकि, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से वो घर से बाहर नहीं निकल पाए। 

PREV
16
लॉकडाउन की वजह से भतीजे के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके सलमान खान, है इस बात का मलाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान इन दिनों फैमिली के साथ पनवेल के फार्महाउस में मौजूद हैं और वहीं पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अब भतीजे की मौत की अचानक से आई खबर ने उन्हें शॉक्ड कर दिया। ऐसे में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सलमान अंतिम संस्कार में नहीं जा सके।
26
सलमान के भतीजे का अंतिम संस्कार इंदौर में हुआ था। अब्दुल्ला का होमटाउन इंदौर में था। आखिरी समय में अब्दुल्ला से ना मिल पाने का सलमान को काफी मलाल है।
36
अब्दुल्ला के निधन पर सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने कहा कि गंभीर लंग इंफेक्शन होने के बाद अब्दुल्ला को दिल का दौरा पड़ा था। सलमान पनवेल के फार्महाउस में हैं, इसलिए वे ट्रैवल नहीं कर सकते।
46
अब्दुल्ला का फ्यूनरल इंदौर में था, इसलिए वे नहीं जा पाए। लॉकडाउन के बाद सलमान इंदौर जाकर अब्दुल्ला के परिवार से मिलेंगे। बता दें, सलमान खान अब्दुल्ला के काफी करीब थे। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी।
56
वहीं, अब्दुल्ला के निधन पर सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब्दुल्ला उनके भतीजे का बेटा था। उन्हें इस बात की खुशी है कि लॉकडाउन के माहौल में सारा पेपरवर्क आराम से हो गया।
66
सलीम कहते हैं कि अब्दुल्ला मुंबई में रहता था। वो उनके काफी करीब थे। बता दें, अब्दुल्ला फिनटेस एंथूजिएस्ट थे। वे मुंबई में अपना बिजनेस चलाते थे।

Recommended Stories